मुरादाबाद: गुरहट्टी से मंडी चौक के बीच बीस तक रूट डायवर्जन, दिवाली पर 82 प्वाइंटों पर तैनात रहेगी पुलिस
धनतेरस और दिवाली को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर के मुख्य बाजारों में गुरहट्टी चौराहे से मंडी चौक तक वाहनों का संचालन, दोपहिया सहित, प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था 17 से 20 अक्तूबर शाम 6 बजे तक लागू रहेगी।

विस्तार
धनतेरस और दिवाली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। शहर के मुख्य बाजारों में वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। गुरहट्टी चौराहे से लेकर मंडी चौक तक दो पहिया वाहन भी नहीं चलेंगे। इस दौरान वाहनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

यह व्यवस्था शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से लेकर 20 अक्तूबर की शाम छह बजे तक रहेगी। इसके अलावा बाजारों में खरीदारी करने वाले ग्राहकों और दुकानदार के लिए चार अस्थायी पार्किंग भी बनाई गई हैं।
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि गुरहट्टी चौराहे से कोतवाली की ओर केवल पैदल ही जा सकेंगे जबकि इंपीरियल तिराहे की ओर से आने वाले वाहनों के लिए हिंदू कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

82 प्वाइंटों पर रहेगी पुलिस
धनतेरस और दिवाली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। शहर में 82 प्वाइंट बनाए गए हैं जहां पुलिस टीमें तैनात रहेंगी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 82 प्वाइंटों पर 77 दरोगा, 117 कांस्टेबल, 22 महिला कांस्टेबल और आठ होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
कोतवाली में मंडी चौकी, बुधबजार, इंपीरियल तिराहा टाउनहाॅल, ताड़ीखाना तिराहा में पुलिस तैनात रहेगी। इसी तरह मुगलपुरा, नागफनी, कटघर, गलशहीद, सिविल लाइंस, मझोला, मूंढापांडे, पाकबड़ा में भी पुलिस टीमें अलग अलग प्वाइंटों पर तैनात रहेगी।

यह रहेगी व्यवस्था
गुरहट्टी चौराहा से टाउनहॉल की ओर बाइक, स्कूटी, ई-रिक्शा, ऑटो, कार समेत सभी तरह के वाहनों का पूरी तरह से संचालन प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों के लिए मंडलायुक्त कार्यालय के पास, जेल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जबकि दो पहिया वाहन की पार्किंग घास मंडी धर्मशाला में होगी।

- नीम का प्याऊ वाली गली से भी कोई वाहन गुरहट्टी चौराहे और टाउनहॉल की ओर नहीं जाएगा।
- इंपीरियल तिराहे से बुधबाजार की ओर जाने वाले वाहनों के लिए हिंदू कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
- बुधबाजार से आने वाले दो पहिया वाहनों के लिए टाउनहॉल स्थित सरकारी अस्पताल तक आ सकेंगे।
- ताड़ीखाना से बुधबाजार चौराहे की ओर जाने वाले केवल दो पहिया टाउनहॉल स्थित सरकारी अस्पताल तक आ सकेंगे।

- संभली गेट से मंडी चौक की तरफ आने वाले बाइक और छोटे वाहन गलशहीद थाने के सामने से होकर शहर की ओर जाएंगे। बाजार में नहीं घुस सकेंगे।
- एस कुमार चौराहा से मंडी चौक की ओर जाने वाले वाहनों को गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास रोक दिया जाएगा।
- जामा मस्जिद से मंडी चौक की ओर आने वाले बाइक, कार, ऑटो, ई-रिक्शा के लिए जीआईसी मैदान में पार्किंग बनाई गई है।
- तहसील स्कूल से चौमुखा पुल और कटरा नाज से अमरोहा गेट की ओर भी किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।

- असालतपुरा से अमरोहा गेट व बुध बाजार से असालतपुरा की ओर सभी तरह के वाहनों का संचालन बंद रहेगा।
- कांठ रोड पर मधुबनी तिराहा से साईं मंदिर की ओर बाइक, स्कूटर, ई-रिक्शा, कार, ऑटो नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग सदर तहसील किला के पास की जाएंगी।
- कांठ रोड पर पीएसी तिराहे से हरथला तक कोई भी वाहन रोड पर खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। इनकी पार्किग नई तहसील के पास होगी।
- नवीननगर बाजार में कोई वाहन नहीं जाएगा। यहां आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन तहसील के पास खड़े करने होंगे।