संभल: मीट कारोबारियों के ठिकानों पर 86 घंटे तक जांच, 70 वाहनों से आए थे आयकर अधिकारी, दोस्तों के घर भी खंगाले
संभल के सरायतरीन निवासी मीट कारोबारियों के घर तथा फैक्टरी में आयकर विभाग की 86 घंटे तक कार्रवाई हुई। कार्रवाई में 120 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

विस्तार
सरायतरीन निवासी मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और गांव चिमियावली स्थित मीट फैक्टरी में आयकर विभाग की 86 घंटे लगातार छानबीन हुई। बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे टीमें रवाना हो गईं। फैक्टरी से 20 से ज्यादा कारों में सवार होकर अधिकारी व कर्मचारी रवाना हुए।

इसके बाद सरायतरीन स्थित घर को भी छोड़ दिया। रिश्तेदार और परिचितों के घरों पर चल रही छानबीन भी बंद कर दी गई। आयकर के अधिकारी 70 से ज्यादा कारों में सवार होकर आए थे, जिन्हाेंने जिले के अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। सूत्रों का कहना है कि 120 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल रहे।
जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई भी मानी जा रही है। मीट कारोबारियों के घर, फैक्टरी पर सोमवार की सुबह चार बजे टीमें पहुंच गई थीं। इसके बाद कारोबारियों के घर और फैक्टरी से किसी को नहीं निकलने दिया गया। हालांकि अधिकारी छानबीन के दौरान निकलते हुए देखे गए।
माना जा रहा है कि घर और फैक्टरी में छानबीन के दौरान जो तथ्य सामने आ रहे थे और उन तथ्यों से जुड़े लोगों के घर पर टीमें छानबीन को पहुंची थीं। हालांकि कार्रवाई पूरी होने के बाद फैक्टरी में मौजूद कर्मचारी और मजदूर भी अपने-अपने घरों के लिए लौट गए।
चार दिन तक चली इस कार्रवाई को लेकर जिलेभर में चर्चा है। माना जा रहा है कि जिले में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे बड़ी कार्रवाई पहले कभी नहीं हुई है।
परिचित के घर से बैग बरामद करने की चर्चा
चर्चा है कि मीट कारोबारियों के एक परिचित के घर से आयकर की टीम ने बैग बरामद किया है। इस बैग में क्या है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। चर्चा है कि इस बैग में नकदी, जेवर या दस्तावेज हो सकते हैं। हालांकि इसकी जानकारी आयकर विभाग की ओर से ही दी जा सकती है। यह बैग भी सरायतरीन में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बोगस फर्म से जुड़े लोगों के घरों पर छानबीन
कई बोगस फर्म मिलने की चर्चा है। चर्चा यह भी है कि इन फर्म से जुड़े लोगों के घरों पर भी पहुंचकर टीम ने छानबीन की है। इन फर्माें में भी करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया है। इन फर्मों को रिश्तेदार और परिचित लोग ही संचालित कर रहे थे। इन फर्माें के माध्यम से पशुओं की खरीद फरोख्त की जाती थी। हालांकि इसकी पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गई है।
जिलेभर में मीट की आपूर्ति बंद
जिलेभर में मीट की आपूर्ति ही इंडिया फ्रोजन फूड से होती थी। यह आपूर्ति कार्रवाई शुरू होने के बाद से बंद है। मीट कारोबारी दूसरे जिले से मीट ला रहे हैं। यह आपूर्ति भी कुछ ही दुकानों पर की जा रही है। ज्यादातर दुकानें बंद हो गई हैं।
150 से 180 लोगों का खाना पैक होकर फैक्टरी जा रहा था
शहर के एक होटल से कार्रवाई चलने के दौरान सुबह का नाश्ता, दोपहर और शाम का खाना पैक होकर गया है। फैक्टरी में ही 150 से 180 लोगों का खाना हर दिन गया है। इसके अलावा फैक्टरी में भी खाना तैयार किए जाने की चर्चा चल रही है। 100 से ज्यादा कर्मचारी और मजदूर फैक्टरी में रहे। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही जाने दिया गया। वहीं, आयकर की दूसरी टीमों ने दूसरे होटल में खाना और नाश्ता किया।