यूपी की अमरोहा पुलिस ने किसान अभिषेक उर्फ भूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। गांव के ही अनुज ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक दावत के कार्यक्रम में दस साल पुरानी घटना में कुछ नहीं बिगाड़ पाने का उलाहना देने पर हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद की है।
UP: 'मेरा कुछ न बिगाड़ पाएगा तू...' अभिषेक के ये शब्द नागवार गुजरे; अनुज ने दावत में साथियों के साथ मार डाला
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 17 Oct 2025 03:33 PM IST
सार
अमरोहा में किसान अभिषेक की हत्या का खुलासा हो गया है। आरोपी अनुज ने दावत के कार्यक्रम में दस साल पुरानी घटना में कुछ नहीं बिगाड़ पाने का उलाहना देने पर अभिषेक की हत्या की थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
