{"_id":"613bb7018ebc3ef96f0ed7fe","slug":"police-scrutinized-cctv-footage-to-reveal-supervisor-murder-case-city-news-mbd4022213129","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुपरवाइजर हत्या कांड में पुलिस ने अब तक सौ लोगों से पूछताछ की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुपरवाइजर हत्या कांड में पुलिस ने अब तक सौ लोगों से पूछताछ की
विज्ञापन

विज्ञापन
पाकबड़ा। निर्यात फर्म के सुपरवाइजर जालेंद्र सिंह की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने शुक्रवार का दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। कुछ स्थानों के डीवीआर को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। वहीं अब तक सौ से अधिक लोगों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग पाए हैं। पुलिस की चार टीमें हत्याकांड के खुलासे में लगी है।
एसईजेड की निर्यात फर्म में काम करने वाले सुपरवाइजर जालेंद्र सिंह की बुधवार रात करीब दस बजे चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे जालेंद्र सिंह की लाश को एसईजेड रोड पर बकैनिया गांव के पास डाल कर फरार हो गए थे। मामले में अब तक 72 घंटे का समय बीत चुका है। पुलिस ने अब तक सौ से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई ठोस सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
पुलिस की चार टीमों को इस मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है। पुलिस ने अभी तक जालेंद्र सिंह के घर असमोली में लोगों से पूछताछ की है। इसके अलावा जहां पर समाथल गांव में जालेंद्र सिंह रहता था, उसके आसपास के लोगों और फर्म में काम करने वालों से पूछताछ करके पुलिस मामले में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस शुक्रवार दिनभर भी सीसीटीवी फुटेज को चेक करती रही है। कई स्थानों के डीवीआर भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं। सीओ हाईवे डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। काफी लोगों से पूछताछ की गई है।

Trending Videos
एसईजेड की निर्यात फर्म में काम करने वाले सुपरवाइजर जालेंद्र सिंह की बुधवार रात करीब दस बजे चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे जालेंद्र सिंह की लाश को एसईजेड रोड पर बकैनिया गांव के पास डाल कर फरार हो गए थे। मामले में अब तक 72 घंटे का समय बीत चुका है। पुलिस ने अब तक सौ से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई ठोस सुराग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की चार टीमों को इस मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है। पुलिस ने अभी तक जालेंद्र सिंह के घर असमोली में लोगों से पूछताछ की है। इसके अलावा जहां पर समाथल गांव में जालेंद्र सिंह रहता था, उसके आसपास के लोगों और फर्म में काम करने वालों से पूछताछ करके पुलिस मामले में सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस शुक्रवार दिनभर भी सीसीटीवी फुटेज को चेक करती रही है। कई स्थानों के डीवीआर भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं। सीओ हाईवे डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। काफी लोगों से पूछताछ की गई है।