सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Ramganga in spate in Mundhapande, Gagan 24 cm above danger level

Moradabad flood: मूंढापांडे में रामगंगा उफान पर, गागन खतरे से 24 सेमी ऊपर, 15 गांवों का आवागमन बंद

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: मुरादाबाद ब्यूरो Updated Sun, 17 Aug 2025 02:44 AM IST
सार

मुरादाबाद में रामगंगा और गागन नदी का पानी उफान पर है। इससे कई जगहों पर एप्रोच मार्ग कट गए हैं। नदी में पानी बढ़ने से15 गांवों का आवागमन बंद हो गया है।

विज्ञापन
Ramganga in spate in Mundhapande, Gagan 24 cm above danger level
मुरादाबाद में बाढ़ का नजारा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है लेकिन पानी उफान पर होने के कारण विकनपुर पुल का एप्रोच मार्ग कट गया  है। इस कारण 15 गांवों का आवागमन बंद हो गया है। वहीं गागन नदी खतरे के निशान से अब भी 24 सेमी ऊपर बह रही है। हालात यह हैं कि नदी के किनारे बसे 40 परिवारों को मकान छोड़ कर दूसरी जगहों पर जाना पड़ा है।

Trending Videos

Ramganga in spate in Mundhapande, Gagan 24 cm above danger level
मुरादाबाद में बाढ़ - फोटो : अमर उजाला

बाढ़ के पानी में आफत नगरी और भोले नगरी के लोग काफी परेशान हैं। रामगंगा नदी के खतरे का निशान 190.60 मीटर है लेकिन इस नदी का जलस्तर शनिवार की सुबह खतरे के निशान से नीचे 189.66 मीटर पर आ गया है। इसी प्रकार गागन नदी के खतरे का निशान 192 मीटर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Ramganga in spate in Mundhapande, Gagan 24 cm above danger level
मुरादाबाद में बाढ़ - फोटो : अमर उजाला

यहां गागन नदी शाम को खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर बह रही है। स्थिति गंभीर देखते हुए जिले के अधिकारी गागन नदी से सटे भोला नगरी और आफत नगरी (शिवशक्ति नगरी) पर नजर रखे हुए हैं।

Ramganga in spate in Mundhapande, Gagan 24 cm above danger level
मुरादाबाद में बाढ़ - फोटो : अमर उजाला

पुल का एप्रोच कटने से दलपतपुर-सुल्तानपुर मार्ग बंद
रामगंगा नदी में आई बाढ़ से विकनपुर पुल का एप्रोच कटने से 15 किसानों की खड़ी फसलें नदी में समा गईं। साथ ही दलपतपुर-सुल्तानपुर मार्ग बंद हो गया है। रामगंगा नदी गांव से करीब सौ मीटर दूर है। विकनपुर रामगंगा नदी के पुल का एप्रोच कटने से दलपतपुर-सुल्तानपुर मार्ग बंद हो गया है।

Ramganga in spate in Mundhapande, Gagan 24 cm above danger level
मुरादाबाद में बाढ़ - फोटो : अमर उजाला

नदी गांव की तरफ तेजी के साथ कटान कर रही है। तेज बहाव के चलते मुन्ना, रामवती, लल्ला महेंद्र, धर्मेंद्र, पूनम, शकुंतला, प्रेमपाल, जगदीश, चंद्रसैन, दौलत, गुड्डू, लक्ष्मी, गजेंद्र, राजेन्द्र के खेतों में खड़ी धान, चरई उड़द की फसलें नदी में समा गई हैं। किसान चंद्रप्रकाश ने बताया कि एक सप्ताह से नदी तेजी से कटान कर रही है।

Ramganga in spate in Mundhapande, Gagan 24 cm above danger level
मुरादाबाद में बाढ़ - फोटो : अमर उजाला

इस वजह से गांव की दूरी करीब सौ मीटर रह गई है। यदि इसी तरह कटान की रफ्तार रही तो गांव नदी में समा जाएगा। प्रधान रामकिशोर ने जिला प्रशासन से कटान रोकने के उपाय करने की मांग की है। गांव के लोग नदी की कटान से भयभीत हैं। 

Ramganga in spate in Mundhapande, Gagan 24 cm above danger level
मुरादाबाद में बाढ़ - फोटो : अमर उजाला

कांठ क्षेत्र के गांवों में अभी भी पानी भरा 
कांठ तहसील क्षेत्र के दरियापुर गांव के अंदर और बाहर अभी भी पानी भरा है। इस गांव के रास्तों में दो गांवों की आबादी है। रास्ते पानी से भरे हैं। इसी प्रकार रफायतपुर गांव के 40 से 50 घरों में अभी भी पानी घुसा है। सलेमपुर के रास्तों में पानी होने के कारण वहां सामान्य ढंग से जाना मुश्किल है। फरीदपुर मेढ़ी के जंगल में दो घर पानी से घिरे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed