{"_id":"6148e5f38ebc3e3eb0223154","slug":"the-teenager-had-hanged-himself-by-the-noose-the-post-mortem-report-confirmed-hanging-city-news-mbd4033856128","type":"story","status":"publish","title_hn":"किशोरी ने फंदे से लटक की थी खुदकुशी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किशोरी ने फंदे से लटक की थी खुदकुशी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि
विज्ञापन

मुरादाबाद। गौर ग्रेसियस अपार्टमेंट में एक अधिवक्ता के घर रविवार एक किशोरी का शव पंखे से लटका मिला था। किशोरी के शव का सोमवार पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें हैंगिंग की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी के परिवार वाले शव अपने घर ले गए। किशोरी ने यह कदम क्यो उठाया अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अभी इसकी पड़ताल कर रही है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी गौर ग्रेसियस अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 4003 में अधिवक्ता गिरेंद्र शर्मा परिवार के मकान में उनके दूर के रिश्ते के र्भाई मूंढ़ापांडे क्षेत्र के बूजपुर आशा गांव निवासी सुभाष चंद्र शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी का शव घर के अंदर एक कमरे के पंखे से लटका मिला था।
शिवानी उनके घर में पिछले तीन साल से रह रही थी। शनिवार अधिवक्ता अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए थे।
रविवार शाम जब वह घर लौटे तब दरवाजा नहीं खुला था। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच घर के दरवाजे की सिटकिनी तोड़ कर भीतर दाखिल हुए तब शिवानी का शव पंखे से लटका मिला था। पुलिस ने शव का सोमवार पोस्टमार्टम कराया, जिसमें हैंगिंग की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी सहंसवीर सिंह ने बताया किशोरी ने खुदकुशी क्यों की इसकी पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी गौर ग्रेसियस अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 4003 में अधिवक्ता गिरेंद्र शर्मा परिवार के मकान में उनके दूर के रिश्ते के र्भाई मूंढ़ापांडे क्षेत्र के बूजपुर आशा गांव निवासी सुभाष चंद्र शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी का शव घर के अंदर एक कमरे के पंखे से लटका मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवानी उनके घर में पिछले तीन साल से रह रही थी। शनिवार अधिवक्ता अपने परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए थे।
रविवार शाम जब वह घर लौटे तब दरवाजा नहीं खुला था। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच घर के दरवाजे की सिटकिनी तोड़ कर भीतर दाखिल हुए तब शिवानी का शव पंखे से लटका मिला था। पुलिस ने शव का सोमवार पोस्टमार्टम कराया, जिसमें हैंगिंग की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी सहंसवीर सिंह ने बताया किशोरी ने खुदकुशी क्यों की इसकी पड़ताल की जा रही है।