{"_id":"6864fb7caeffa3547f048b5f","slug":"up-news-young-man-private-part-was-cut-off-transgender-creating-ruckus-while-going-to-jail-in-rampur-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: डांसर युवक का काट दिया था प्राइवेट पार्ट, अब किन्नर ने किया ये कांड; पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: डांसर युवक का काट दिया था प्राइवेट पार्ट, अब किन्नर ने किया ये कांड; पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 02 Jul 2025 03:01 PM IST
विज्ञापन
सार
रामपुर में पुलिस ने दो किन्नरों को जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले एक किन्नर ने जमकर हंगामा किया। दोनों किन्नरों पर आरोप है कि एक डांसर युवक को नशीला पदार्थ देकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

किन्नरों को समझाती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
रामपुर के शाहबाद में पटवाई के रहने वाले युवक का प्राइवेट पार्ट काटने और लिंग परिवर्तन करने के आरोप में पुलिस ने किन्नर रूबीना और उसके साथी विकास को शाहबाद के मोहल्ला कानूनगोयान से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
जेल जाते समय किन्नर रूबीना ने कोतवाली में अर्धनग्न होकर जमकर हंगामा किया। बमुश्किल पुलिस ने आरोपी को संभाला और दोनों को जेल भेज दिया। किन्नर समेत दो को जेल भेजने से नाराज बदायूं से आए किन्नरों ने पुलिस से नाराजगी जाहिर की।
जिसके बाद किन्नरों को समझाकर उन्हें शांत किया गया। पटवाई के रहने वाले एक युवक की पत्नी का आरोप है कि 26 जून को उनके पति आंवला एक डांस पार्टी में जा रहे थे। जाते समय रूबीना और विकास इनके पति को अपने घर ले गए।
जूस में कोई नशीला पदार्थ देकर डांसर को बेहोश कर दिया। उसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काटकर लिंग परिवर्तन करा दिया। चार दिन बाद होश आने पर पीड़ित युवक ने परिजनों से संपर्क कर आपबीती बताई। पुलिस ने मंगलवार को दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी किन्नर रूबीना और विकास को हिरासत में ले लिया।
विज्ञापन
Trending Videos
जेल जाते समय किन्नर रूबीना ने कोतवाली में अर्धनग्न होकर जमकर हंगामा किया। बमुश्किल पुलिस ने आरोपी को संभाला और दोनों को जेल भेज दिया। किन्नर समेत दो को जेल भेजने से नाराज बदायूं से आए किन्नरों ने पुलिस से नाराजगी जाहिर की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके बाद किन्नरों को समझाकर उन्हें शांत किया गया। पटवाई के रहने वाले एक युवक की पत्नी का आरोप है कि 26 जून को उनके पति आंवला एक डांस पार्टी में जा रहे थे। जाते समय रूबीना और विकास इनके पति को अपने घर ले गए।
जूस में कोई नशीला पदार्थ देकर डांसर को बेहोश कर दिया। उसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काटकर लिंग परिवर्तन करा दिया। चार दिन बाद होश आने पर पीड़ित युवक ने परिजनों से संपर्क कर आपबीती बताई। पुलिस ने मंगलवार को दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी किन्नर रूबीना और विकास को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इस पर उनके साथी किन्नर कोतवाली पहुंच गए। जब पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की, तो किन्नर आक्रोशित हो गए। कोतवाली के बाहर खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेल जाते समय आरोपी किन्नर रूबीना ने अर्धनग्न होकर जमकर हंगामा किया।
काफी देर तक हंगामा चला, बमुश्किल पुलिस ने किन्नर को शांत किया, और तुरंत जेल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी रूबीना के हिमायत में आए एक किन्नर की पुलिस से काफी झड़प हुई। जब मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया, तो देर शाम को बदायूं जिले के उझानी से करीब आठ-दस किन्नर शाहबाद कोतवाली पहुंच गए।
मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई होने से बदायूं से आए किन्नर आक्रोशित हो गए। किन्नरों का आरोप था कि रूबीना और विकास को पुलिस ने गलत जेल भेजा है। इस बीच करीब दो घंटे तक किन्नरों और पुलिस के बीच वार्ता चली।
पुलिस के समझाने के बाद किन्नर शांत हुए। इस मामले में कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जेल जाते से समय हल्का-फुल्का किन्नर ने हंगामा किया था, लेकिन अर्धनग्न नहीं हुआ था। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
आरोपी के गुरु पर घूम रही पुलिस की शक की सूई
डांसर युवक का प्राइवेट पार्ट कटवाने और लिंग परिवर्तन कराने वाले आरोपी रूबीना के गुरु पर बदायूं से आए किन्नरों ने शक जताया है। बदायूं से आए किन्नरों ने कहा कि रूबीना के गुरु की बोलचाल नहीं है। आशंका जताते हुए किन्नरों ने रूबीना के गुरु पर कार्रवाई की बात कही।
डांसर युवक का प्राइवेट पार्ट कटवाने और लिंग परिवर्तन कराने वाले आरोपी रूबीना के गुरु पर बदायूं से आए किन्नरों ने शक जताया है। बदायूं से आए किन्नरों ने कहा कि रूबीना के गुरु की बोलचाल नहीं है। आशंका जताते हुए किन्नरों ने रूबीना के गुरु पर कार्रवाई की बात कही।