UP: 'तुम्हारी बेटी को जला दिया...', चार बेटियां पैदा होने पर महिला को जलाया; बाथरूम में बंद कर भागे ससुराली
मुरादाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां चार बेटियां पैदा होने पर महिला को जला दिया। इसके बाद आरोपी ससुराल वाले झुलसी हालत में महिला को बाथरूम में बंद कर भाग गए।
विस्तार
मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के लाइन पार में रविवार की सुबह करीब 11 बजे एक महिला आग से झुलस गई। मायके वाले मौके पर पहुंचे तो महिला झुलसी अवस्था में बाथरूम में पड़ी मिली।
महिला के पिता का आरोप है कि चार बेटियां पैदा होने पर उसकी बेटी को ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है। गंभीर हालत में महिला को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पति समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
संभल जिले के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बेरनी निवासी चंद्रपाल ने मझोला थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि करीब 15 साल पहले बेटी नीशू सक्सेना (35) की शादी मझोला के आदर्श नगर गली नंबर छह निवासी गौरव सक्सेना के साथ हुई थी।
गौरव सक्सेना पेंटर है। नीशू ने चार बेटियों को जन्म दिया है, जिसमें से एक बेटी की मृत्यु हो गई थी। चंद्रपाल का आरोप है कि नीशू के पति और उसके परिजन बेटा पैदा न होने पर आए दिन नीशू को ताने देते थे। गौरव ने कई बार धमकी दी कि नीशू की हत्या कर वह दूसरी शादी कर लेगा।
रविवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें आदर्श नगर से किसी व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि तुम्हारी बेटी को जला दिया गया है। रविवार दोपहर करीब दो बजे चंद्रपाल और उनके परिजन बेटी के ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले गायब थे। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो नीशू झुलसी हालत में पड़ी थी।
इसके बाद परिजन पीड़िता को टीएमयू अस्पताल ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर पीड़िता को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पिता का आरोप है कि ज्वलनशील पदार्थ डालकर नीशू को जलाया गया है। इसके बाद आरोपी पति और उसके परिजन नीशू को बाथरूम में बंद कर भाग गए।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी पति गौरव सक्सेना, सास रानी, ननद ऊषा, पूजा, चम्पा, अशोक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।
