सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: Railway bulldozers will be used to demolish 85 shops; shopkeepers are removing their goods

Moradabad: 85 दुकानों को हटाने के लिए चलेगा रेलवे का बुलडोजर, कारोबारी सामान हटाने में जुटे... राहत की मांग

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: मुरादाबाद ब्यूरो Updated Mon, 29 Dec 2025 02:08 AM IST
सार

मुरादाबाद में रेलवे ने स्टेशन रोड पर बनी 85 दुकानों को कब्जा मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया है। व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। उनके समर्थन में विधायक भी आ चुके हैं। 

विज्ञापन
Moradabad: Railway bulldozers will be used to demolish 85 shops; shopkeepers are removing their goods
मुरादाबाद में रोडवेज के साथ जुटे दुकानदार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद में रेलवे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए सोमवार को स्टेशन रोड पर बनीं दुकानों को हटवाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 85 दुकानदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। सोमवार को रेलवे की इंजीनियरिंग टीम व आरपीएफ बुलडोजर लेकर मुरादाबाद बस अड्डे के सामने पहुंच जाएगी।

Trending Videos


रविवार को कुछ दुकानदार सामान हटाते नजर आए। रेलवे का दावा है कि 39 व्यापारियों ने दुकानें खाली कर दी हैं। अन्य से सोमवार को करा ली जाएंगी। दूसरी ओर व्यापारियों ने अपना विरोध जारी रखा है। उनका कहना है कि पुराना सामान दुकानों से निकाला गया है। कोई व्यापारी मैदान छोड़कर नहीं भाग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जब तक प्रशासन दूसरे स्थान पर व्यापारियों को दुकान नहीं देता, तब तक विरोध जारी रहेगा। रविवार को व्यापारियों ने फिर से नगर विधायक रितेश गुप्ता से मदद मांगी। व्यापारियों के मुताबिक विधायक ने आश्वासन दिया है कि वह उनके साथ हैं।

रेलवे ने जिन दुकानों पर लाल निशान लगाकर नोटिस चस्पा किया था, उन्हीं दुकानों पर व्यापारियों ने कोर्ट में विचाराधीन मामले का पर्चा चस्पा कर दिया है। कई दुकानदारों ने बैनर बनवाकर अपनी दुकानों के सामने लटका दिया है।

बैनर में कोर्ट और केस संख्या लिखते हुए रेलवे से अपील की गई है कि दुकानों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। निर्णय आने तक रेलवे द्वारा कोई कार्रवाई न की जाए।

दिया था तीन दिन का अल्टीमेटम
20 दिसंबर को रेलवे ने 85 दुकानों पर लाल निशान लगाए और नोटिस चस्पा किए कि 26 तक दुकान खाली करें, अन्यथा कार्रवाई होगी। 26 दिसंबर को रेलवे की इंजीनियरिंग टीम आरपीएफ को लेकर मौके पर पहुंच गई। तब नगर विधायक लोगों के समर्थन में उतरे और डीआरएम संग्रह मौर्य से वार्ता की। जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के बीच भी बातचीत हुई। इसके बाद रेलवे की टीम व्यापारियों को तीन दिन का समय देकर लौट गई थी। 29 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

रेलवे की कार्रवाई न्यायपूर्ण नहीं है। जब तक दूसरे स्थान पर दुकानें लगाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की जाती, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। - संजय अरोड़ा

दुकानों का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। जब तक कोर्ट का जजमेंट नहीं आ जाता, तब तक रेलवे कैसे कार्रवाई कर सकता है। जनवरी में मामलों की सुनवाई होनी है। - गौरव गुप्ता

165 दुकानों पर 10 हजार लोग निर्भर हैं। रोजगार जाने से लोग सड़क पर आ जाएंगे। हमारे पास कोर्ट में दाखिल रिट का विवरण है। रेलवे ने अपने वकील से अपडेट सूची नहीं निकलवाई है। - कमल कुमार

हम 10 दिन से रेलवे, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर रहे हैं। दुकानों को हटाना व्यापारियों के साथ अन्याय होगा, जब तक उनके लिए दूसरे स्थान पर व्यवस्था न की जाए।- भरत अरोड़ा
 
स्टेशन रोड पर 85 दुकानों को हटाने के लिए व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया था, जोकि सोमवार को पूरा हो जाएगा। नोटिस के मुताबिक इंजीनियरिंग टीम व आरपीएफ मौके पर पहुंचेंगी। जिला प्रशासन से समन्वय कर शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने का प्रयास है। - आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed