{"_id":"49-71755","slug":"Muzaffar-nagar-71755-49","type":"story","status":"publish","title_hn":"पॉश कॉलोनी में कारोबारी के घर लूट का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पॉश कॉलोनी में कारोबारी के घर लूट का प्रयास
Muzaffar nagar
Updated Sun, 18 May 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खतौली (मुजफ्फरगनर)। नगर की पॉश कालोनी श्यामपुरी में शनिवार दोपहर को दिनदहाडे़ दो बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी के मकान में घुस कर लूटपाट का प्रयास किया, लेकिन कारोबारी की पत्नी के शोर मचाने पर बदमाश हड़बड़ा कर फरार हो गए।
श्यामपुरी निवासी सुनील कुमार भसीन की बड़ा बाजार में कपडे़ की दुकान है। शनिवार दोपहर वह दुकान पर था, जबकि घर पर उसकी पत्नी मधु भसीन थी। वह सब्जी लेने के लिए दरवाजा खोल कर बाहर निकली तो दो बदमाश लूट की नीयत से घर में घुस गए। मधु वापस मकान में घुसी तो दोनों बदमाशों ने उसका गला दबा दिया। मधू ने शोर मचाया और एक बदमाश के हाथ में काट लिया। इस पर बदमाश हड़बड़ा कर फरार हो गए। खबर मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। कारोबारी के मकान के पास ही एक दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस ने इसकी फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
Trending Videos
श्यामपुरी निवासी सुनील कुमार भसीन की बड़ा बाजार में कपडे़ की दुकान है। शनिवार दोपहर वह दुकान पर था, जबकि घर पर उसकी पत्नी मधु भसीन थी। वह सब्जी लेने के लिए दरवाजा खोल कर बाहर निकली तो दो बदमाश लूट की नीयत से घर में घुस गए। मधु वापस मकान में घुसी तो दोनों बदमाशों ने उसका गला दबा दिया। मधू ने शोर मचाया और एक बदमाश के हाथ में काट लिया। इस पर बदमाश हड़बड़ा कर फरार हो गए। खबर मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। कारोबारी के मकान के पास ही एक दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस ने इसकी फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन