{"_id":"6925764ece0859bb4d01647d","slug":"muzaffarnagar-former-chief-minister-of-uttarakhand-said-uttar-pradesh-will-become-an-impenetrable-fort-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बोले- भाजपा का अभेद्य दुर्ग बनेगा उत्तर प्रदेश, ये गिनाए कारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बोले- भाजपा का अभेद्य दुर्ग बनेगा उत्तर प्रदेश, ये गिनाए कारण
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:56 PM IST
सार
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर सभी का विकास कर रही हैं।
विज्ञापन
रमेश पोखरियाल निशंक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। विकास के कारण उत्तर प्रदेश आने वाले समय में भाजपा का अभेद्य दुर्ग बनेगा, जिसे भेदने की कोई सोच भी नहीं पाएगा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की नीति पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाया है। केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर लोगों का विकास तय कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांधीनगर स्थित राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वह उत्तराखंड गठन से पहले उत्तर प्रदेश में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे। वह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं। वह प्रदेश की भौगोलिक और राजनीतिक स्थिति को समझते हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुखी विकास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को ऐसे ही नेतृत्व की आवश्यकता थी। उत्तर प्रदेश दुनिया के किसी भी बड़े देश के समान लोकतांत्रिक व्यवस्था वाला प्रदेश है। पार्टी की नीति और कार्यकर्ता का संघर्ष भाजपा को आगे बढ़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता हो या कश्मीर में धारा 370 का खत्म करना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व के कारण ही संभव हो सका। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, भाजपा जिला मंत्री रोहिल वाल्मीकि, रोहताश पाल आदि मौजूद रहे।