{"_id":"69244b8bd17fb58c74045eea","slug":"the-importance-of-pharmacy-was-explained-by-staging-a-street-play-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-159366-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बताया फार्मेसी का महत्व","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बताया फार्मेसी का महत्व
विज्ञापन
विज्ञापन
-एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 64वें नेशनल फार्मासिस्ट वीक का हुआ आयोजन
फोटो
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 64वें नेशनल फार्मासिस्ट वीक का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मानव जीवन में फार्मेसी के महत्व से अवगत कराया।
कॉलेज निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि फार्मासिस्ट आज केवल दवा वितरक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह रोगियों को सही दवा, सही समय और सही विधि से उपयोग करने की विशेषज्ञ सलाह देने वाले स्वास्थ्य व्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुति, रंगोली, नुक्कड नाटक, वर्किंग मॉडल, नॉन वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ. वैशाली, डाॅ. भुवनेन्द्र सिंह, डॉ. निशा सिंह, डॉ. पोपिन कुमार, डॉ. पायल दीपक, डॉ. हुमा सैफी, डॉ. प्रवीन कुमार, मीनू देवी मौजूद रहीं।
Trending Videos
फोटो
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 64वें नेशनल फार्मासिस्ट वीक का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मानव जीवन में फार्मेसी के महत्व से अवगत कराया।
कॉलेज निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि फार्मासिस्ट आज केवल दवा वितरक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह रोगियों को सही दवा, सही समय और सही विधि से उपयोग करने की विशेषज्ञ सलाह देने वाले स्वास्थ्य व्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुति, रंगोली, नुक्कड नाटक, वर्किंग मॉडल, नॉन वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ. वैशाली, डाॅ. भुवनेन्द्र सिंह, डॉ. निशा सिंह, डॉ. पोपिन कुमार, डॉ. पायल दीपक, डॉ. हुमा सैफी, डॉ. प्रवीन कुमार, मीनू देवी मौजूद रहीं।