{"_id":"6924ba75f946faa4c90e3487","slug":"three-kashmiri-doctors-found-in-the-district-intelligence-team-interrogating-them-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-159377-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: जिले में मिले कश्मीर निवासी तीन डॉक्टर, खुफिया टीम कर रही पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: जिले में मिले कश्मीर निवासी तीन डॉक्टर, खुफिया टीम कर रही पूछताछ
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के एक मदरसे में पढ़े दो युवकों के गुजरात में पकड़े जाने व दिल्ली में बम धमाके के बाद से जिले में खुफिया विभाग टीम सुरक्षा के मददेनजर अलर्ट है। खुफिया विभाग की टीम ने संदिग्ध लोगों की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया हुआ है। टीम को जिले में कश्मीर निवासी तीन डॉक्टर रहते हुए मिले हैं, जिनसे पूछताछ शुरू की है।
एक पखवाड़े पहले बुढ़ाना के एक मदरसे में पढ़े दो युवकों झिंझाना निवासी आजाद व लखीमपुर निवासी सुहेल को गुजरात के अहमदाबाद में आतंकी गतिविधि में भूमिका संदिग्ध होने के चलते पकड़ा गया। इसके कुछ दिन बाद ही दिल्ली में बम धमाका हो गया। दोनों घटनाओं के बाद सुरक्षा के मददेनजर जिला पुलिस व खुफिया विभाग टीम अलर्ट हुई थी।
टीम ने मदरसे में जाकर जांच पड़ताल की थी। इन दोनों मामलों में जिले के खुफिया विभाग की तीन टीम जांच पड़ताल में जुटी हैं। टीम की जांच-पड़ताल में तेलंगाना, मेवात के 21 लोगों के अलावा कश्मीर के रहने वाले एक दर्जन लोग भी सामने आए थे।
सोमवार को जांच-पड़ताल में जिले में रहने वाले कश्मीर के तीन डॉक्टरों के बारे में जानकारी मिली, जिन तक टीम पहुंच गई है। वह अस्पतालों में काम कर रहे हैं। खुफिया विभाग की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि दिल्ली बम धमाके के मामले में कश्मीर निवासी डॉक्टर के पकड़े जाने के बाद से कश्मीर निवासी लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि कश्मीर निवासी तीन डॉक्टर जिले के अस्पतालों में काम कर रहे हैं, उनसे फिलहाल रुटीन में पूछताछ की जा रही है। अभी कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के एक मदरसे में पढ़े दो युवकों के गुजरात में पकड़े जाने व दिल्ली में बम धमाके के बाद से जिले में खुफिया विभाग टीम सुरक्षा के मददेनजर अलर्ट है। खुफिया विभाग की टीम ने संदिग्ध लोगों की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया हुआ है। टीम को जिले में कश्मीर निवासी तीन डॉक्टर रहते हुए मिले हैं, जिनसे पूछताछ शुरू की है।
एक पखवाड़े पहले बुढ़ाना के एक मदरसे में पढ़े दो युवकों झिंझाना निवासी आजाद व लखीमपुर निवासी सुहेल को गुजरात के अहमदाबाद में आतंकी गतिविधि में भूमिका संदिग्ध होने के चलते पकड़ा गया। इसके कुछ दिन बाद ही दिल्ली में बम धमाका हो गया। दोनों घटनाओं के बाद सुरक्षा के मददेनजर जिला पुलिस व खुफिया विभाग टीम अलर्ट हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने मदरसे में जाकर जांच पड़ताल की थी। इन दोनों मामलों में जिले के खुफिया विभाग की तीन टीम जांच पड़ताल में जुटी हैं। टीम की जांच-पड़ताल में तेलंगाना, मेवात के 21 लोगों के अलावा कश्मीर के रहने वाले एक दर्जन लोग भी सामने आए थे।
सोमवार को जांच-पड़ताल में जिले में रहने वाले कश्मीर के तीन डॉक्टरों के बारे में जानकारी मिली, जिन तक टीम पहुंच गई है। वह अस्पतालों में काम कर रहे हैं। खुफिया विभाग की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि दिल्ली बम धमाके के मामले में कश्मीर निवासी डॉक्टर के पकड़े जाने के बाद से कश्मीर निवासी लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि कश्मीर निवासी तीन डॉक्टर जिले के अस्पतालों में काम कर रहे हैं, उनसे फिलहाल रुटीन में पूछताछ की जा रही है। अभी कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है।