{"_id":"68f9350f226bd4d7b60da76d","slug":"a-four-year-old-boy-fell-into-the-kali-river-while-playing-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-157003-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: चार साल का बच्चा खेलते हुए काली नदी में गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: चार साल का बच्चा खेलते हुए काली नदी में गिरा
विज्ञापन

नावला में काली नदी में मासूम बच्चे की तलाश करते ग्रामीण : वीडियो ग्रेब
विज्ञापन
खतौली/ मंसूरपुर। गांव नावला में खेत पर गए रिजवान का चार वर्ष का इकलौता पुत्र रुहान पैर फिसलने से काली नदी में गिर गया। ग्रामीण, पुलिस व पीएसी के गोताखोर उसकी तलाश में लगे हैं। एसडीएम राजकुमार भारती ने नदी पर पहुंच कर जानकारी ली।
थाना मंसूरपुर के गांव नावला निवासी रिजवान अपने पुत्र रुहान तथा पिता निजामुद्दीन, मां राशिदा के साथ बुधवार को खेत पर गए थे। परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे जबकि रुहान बुग्गी पर बैठा खेल रहा था। रुहान खेलता हुआ नदी किनारे पहुंच गया। परिजन खेत पर अपने कार्य में व्यस्त थे। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा कि बच्चा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। आसपास तलाश की, मगर वह नहीं मिला। नदी किनारे जाकर देखा तो बच्चे की एक चप्पल नदी किनारे पड़ी मिली।
रिजवान ने इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों तथा ग्रामीणों को दी। ग्रामीण काली नदी पर पहुंच गए तथा बच्चे की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। शाम तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका था। एसडीएम राजकुमार भारती भी नदी पर पहुंचे। देर शाम पीएसी के गोताखोरों ने मोटरबोट के साथ तलाश शुरू की। अंधेरा होने पर इमरजेंसी लाइट के सहारे बच्चे की तलाश जारी थी। मंसूरपुर पुलिस का कहना है कि अंधेरा होने के कारण कार्य में दिक्कत आ रही है।गांव के दर्जनों लोग व परिजन नदी पर डटे हुए थे।

Trending Videos
थाना मंसूरपुर के गांव नावला निवासी रिजवान अपने पुत्र रुहान तथा पिता निजामुद्दीन, मां राशिदा के साथ बुधवार को खेत पर गए थे। परिवार के सभी लोग खेत में काम कर रहे थे जबकि रुहान बुग्गी पर बैठा खेल रहा था। रुहान खेलता हुआ नदी किनारे पहुंच गया। परिजन खेत पर अपने कार्य में व्यस्त थे। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा कि बच्चा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। आसपास तलाश की, मगर वह नहीं मिला। नदी किनारे जाकर देखा तो बच्चे की एक चप्पल नदी किनारे पड़ी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिजवान ने इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों तथा ग्रामीणों को दी। ग्रामीण काली नदी पर पहुंच गए तथा बच्चे की तलाश शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। शाम तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका था। एसडीएम राजकुमार भारती भी नदी पर पहुंचे। देर शाम पीएसी के गोताखोरों ने मोटरबोट के साथ तलाश शुरू की। अंधेरा होने पर इमरजेंसी लाइट के सहारे बच्चे की तलाश जारी थी। मंसूरपुर पुलिस का कहना है कि अंधेरा होने के कारण कार्य में दिक्कत आ रही है।गांव के दर्जनों लोग व परिजन नदी पर डटे हुए थे।
नावला में काली नदी में मासूम बच्चे की तलाश करते ग्रामीण : वीडियो ग्रेब