{"_id":"68f932f949dd768bdc0f1e62","slug":"man-duped-of-rs-155-lakh-on-pretext-of-providing-job-in-saudi-arabia-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1009-156977-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: मुस्लिम जन क्रिकेट पर विवाद, शांतिभंग में आठ का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: मुस्लिम जन क्रिकेट पर विवाद, शांतिभंग में आठ का चालान
विज्ञापन

विज्ञापन
रतनपुरी। क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में मुस्लिम जन क्रिकेट प्रतियोगिता में एक ही बिरादरी के खिलाड़ियों को लेकर हुए विरोध के चलते पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। थाने में आयोजकों के दो गुटों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। मैदान में पहुंची टीमें उद्घाटन का इंतजार करती रह गई।
प्रतियोगिता के प्रचार पोस्टर में केवल मुस्लिम जाट बिरादरी के खिलाड़ियों के खेले जाने की शर्त लिखी हुई थी। आयोजकों के दूसरे गुट ने इस प्रतियोगिता में अन्य बिरादरी के खिलाड़ियों के खेले जाने की बात रखी।
दूसरे गुट ने आयोजन की अनुमति के लिए एसडीएम बुढ़ाना को प्रार्थना पत्र दिया था। विरोध को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए थाने बुलाया। सुहैल ने प्रतियोगिता में केवल मुस्लिम जाट बिरादरी के खिलाड़ियों के ही खेले जाने की शर्त रखी। जबकि दूसरे गुट के नदीम ने प्रतियोगिता में अन्य सभी जातियों के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की बात कही।
इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच कहासुनी के बाद विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने इस मामले आयोजकों के एक गुट से सुहैल, नौशाद, वासिद, सादिक और दूसरे गुट से नदीम, हारून, आशिक अली, मेहताब को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने प्रतियोगिता पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई की टीम ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उधर, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें मैदान पर उद्घाटन का इंतजार करती रह गई। शांति व्यवस्था हेतु मैदान में पुलिसबल तैनात किया गया है।

Trending Videos
प्रतियोगिता के प्रचार पोस्टर में केवल मुस्लिम जाट बिरादरी के खिलाड़ियों के खेले जाने की शर्त लिखी हुई थी। आयोजकों के दूसरे गुट ने इस प्रतियोगिता में अन्य बिरादरी के खिलाड़ियों के खेले जाने की बात रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे गुट ने आयोजन की अनुमति के लिए एसडीएम बुढ़ाना को प्रार्थना पत्र दिया था। विरोध को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए थाने बुलाया। सुहैल ने प्रतियोगिता में केवल मुस्लिम जाट बिरादरी के खिलाड़ियों के ही खेले जाने की शर्त रखी। जबकि दूसरे गुट के नदीम ने प्रतियोगिता में अन्य सभी जातियों के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की बात कही।
इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच कहासुनी के बाद विवाद होने लगा। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने इस मामले आयोजकों के एक गुट से सुहैल, नौशाद, वासिद, सादिक और दूसरे गुट से नदीम, हारून, आशिक अली, मेहताब को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने प्रतियोगिता पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई की टीम ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उधर, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें मैदान पर उद्घाटन का इंतजार करती रह गई। शांति व्यवस्था हेतु मैदान में पुलिसबल तैनात किया गया है।