सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Shoaib murder case: Friends strangled him with a bike clutch wire, then slit his throat, murder over gold

शोएब हत्याकांड: दोस्तों ने बाइक के क्लच के तार से घोंटा, फिर काट दिया गला, तस्करी के सोने के चक्कर में मर्डर

अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Thu, 23 Oct 2025 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Muzaffarnagar News: गांव खुड्डा निवासी शोएब की हत्या उसके ही साथियों ने की। वह मोबाइल के चार्जर में छिपाकर सऊदी अरब से सोना लाता था। इसी सोने की वजह से वह मारा गया। हत्याकांड में छह लोग शामिल हैं, जिनमें से पांच पकड़े गए हैं। 

Shoaib murder case: Friends strangled him with a bike clutch wire, then slit his throat, murder over gold
शोएब की हत्या में पकड़े गए पांच आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छपार के गांव खुड्डा निवासी शोएब की हत्या का मामला सऊदी अरब से सोने की तस्करी से जुड़ा निकला। सऊदी अरब से लाया गया 150 ग्राम सोना शोएब की हत्या का कारण बना। साजिशकर्ता व हत्या करने वाले दो आरोपियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उसके पड़ोसी सोने के तस्कर मुकर्रम ने बताया कि मोबाइल चार्जर में तस्करी कर लाया गया सोना सुपुर्द नहीं करने पर उसने शोएब की हत्या की योजना बनाई।
Trending Videos

 

Shoaib murder case: Friends strangled him with a bike clutch wire, then slit his throat, murder over gold
शोएब की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि खुड़ा गांव निवासी कार चालक शोएब सात अक्तूबर को लापता हो गया था। उसका शव सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाने के मोहंड के पास मिला था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। छपार पुलिस ने बसेड़ा मार्ग पर मंगलवार देर रात मुठभेड़ में देवबंद के मोहल्ला गुजरवाड़ा निवासी मनव्वर व गांव फतेहपुर निवासी अंकित राना को गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी सिटी ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए सभी तरीके अपनाए। इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल की कॉल शिफ्ट की। हत्या की योजना शोएब के पड़ोसी मुकर्रम ने बनाई थी। मुठभेड़ में पकड़े आरोपियों से पूछताछ के बाद मुकर्रम भी पकड़ा गया। 
 

मुकर्रम 15 साल सऊदी अरब में रहा और छह माह पहले ही आया था। शोएब टूरिस्ट वीजा पर वहां गया था। शोएब उसके लिए सऊदी अरब से सोने की स्मगलिंग करता था। पिछले ढाई साल में छह बार विदेश गया। उसे मुकर्रम ने मोबाइल के दो चार्जर में 300 ग्राम सोना दिया था। एक चार्जर बताए गए व्यक्ति को दिया गया जबकि दूसरे चार्जर को एयरपोर्ट पर पकड़ा जाना बताया। इसी को लेकर मुकर्रम खफा था।
 

उसने दो माह पहले शोएब की हत्या की योजना बनाई और परिचित मनव्वर को साथ ले लिया। मनव्वर ने अपने साथ अंकित राना को यह कहकर जोड़ा कि शोएब की कार में सोना रखा रहता है। उसकी हत्या कर सोना लूटा जा सकता है। शोएब को देहरादून घूमने के बहाने बुलाया गया। 
 

देवबंद पुल के पास से मनव्वर व अंकित राना कार में सवार हो गए। उन्होंने शोएब को शराब पिलाई। नशा होने के बाद अंकित ने बाइक के कलच वाले तार से उसका गला घोंटा। हाथ पैर मारने पर मनव्वर ने चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। कार को गंगोह में अपने साथी जुनैद के घर खड़ी कर दी। 
 

अगले दिन कार को हाईवे पर खड़ा कर खून साफ करने का प्रयास किया। बाद में शामली के झिंझाना के जंगल में जुनैद व अशद निवासी सराय मखदूम जहां गंगोह तथा उस्मान निवासी खानपुर गंगोह ने कार जला दी।
 

एसपी सिटी ने बताया कि घटना में छह लोग शामिल रहे। पांच आरोपी पकड़े हैं जबकि जुनैद की तलाश की जा रही है। शोएब के परिजनों को मुकर्रम से विवाद की जानकारी थी। प्रेसवार्ता में सीओ सदर रवि शंकर मिश्रा व छपार एसओ मोहित सहरावत मौजूद रहे। इस दौरान पहुंचे शोएब के पिता शराफत ने कहा कि उनका घर बर्बाद कर दिया। उनके बच्चे छोटे हैं। एक माह का पोता है। बड़ा बेटा शोएब ही घर का खर्च चलाता था।
 

हमदर्दी जताता रहा मुख्य आरोपी
मुख्य आरोपी मुकर्रम कार चालक शोएब का पड़ोसी है। उसका घर आना जाना भी था। कार चालक के लापता होने के बाद मुकर्रम उसके परिजनों के साथ हमदर्दी जताते हुए साथ साथ घूमता रहा। पुलिस के पास भी जाता था। अंकित राना बीएससी शिक्षा प्राप्त है। मनव्वर ट्रैक्टर से मिट्टी ढोता है। अशद कक्षा दस व उस्मान कक्षा पांच तक पढ़ा है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed