{"_id":"62cdad433ddaf02dd01c3d71","slug":"a-girl-has-demanded-action-from-the-ssp-in-the-case-of-sexual-assault-in-muzaffarnagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मॉडलिंग करने वाली युवती से दुष्कर्म, प्रेमी दे रहा था धमकी, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मॉडलिंग करने वाली युवती से दुष्कर्म, प्रेमी दे रहा था धमकी, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Tue, 12 Jul 2022 10:51 PM IST
सार
मॉडलिंग करने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित युवती ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
सांकेतिक फोटो
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मॉडलिंग करने वाली एक युवती के साथ प्रेमी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। निकाह का दबाव बनाने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित युवती ने मंगलवार को एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Trending Videos
पीड़ित युवती ने पूछताछ में बताया कि एक साल पहले शामली रोड पर मोरना निवासी एक युवक से मुलाकात हुई थी। दोनों में निकाह की बात पक्की हो गई थी। इसके बाद युवक उसे अपने साथ कई स्थानों पर लेकर गया और उसके दुष्कर्म किया गया। उसने निकाह का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Saharanpur: असलम का शव देख बेकाबू हुई भीड़, घायल युवकों को पकड़कर पीटा, देखें भीषण हादसे की तस्वीरें
अब पीड़ित युवती मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। पीड़िता ने एसएसपी को आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।