{"_id":"691f802891d87921150c2695","slug":"the-girl-students-inspired-by-reciting-the-messages-of-brave-women-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-159124-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: छात्राओं ने वीरांगनाओं के संदेश सुनाकर किया प्रेरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: छात्राओं ने वीरांगनाओं के संदेश सुनाकर किया प्रेरित
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम–2 का आयोजन हुआ। छात्राओं ने वीरांगनाओं का वेष धारण कर उनके संदेश सुनाए और सभागार में मौजूद महिलाओं को प्रेरित किया।
छात्राओं ईशा, भूमि और खुशी वर्मा ने रानी पद्मावती, रानी लक्ष्मीबाई और रानी अहिल्याबाई के संदेश को आकर्षक वेशभूषा एवं प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया। मुख्य वक्ता रेखा चूड़ासमा ने कहा कि आज के दौर में कई बदलाव आए हैं। महिलाएं सशक्त हुई हैं लेकिन जिम्मेदारियां और चुनौती भी काफी बढ़ गई है।
अध्यक्षता करते हुए जिला मिशन समन्वयक शिवांगी बालियान ने कहा कि माताओं को अपनी बेटियों को साहसी और संस्कारी बनाना चाहिए ताकि वह हर परिस्थिति का सामना समझदारी के साथ कर सकें।
प्रधानाचार्या एवं जिला संयोजिका डॉ. वंदना शर्मा ने नारी के बहुआयामी स्वरूप के विषय मे बताया। भारत के विकास में नारी की भूमिका पर पिंकी जैन ने विचार साझा किए। कार्यक्रम में विशिष्ट माताओं में डॉ.रिंपल चौधरी और नीति अग्रवाल को सम्मानित किया। संचालन दुर्गेश नंदिनी ने किया। उर्मिला पुंडीर, अर्चना, रीतु, सीमा समेत सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।ा
Trending Videos
छात्राओं ईशा, भूमि और खुशी वर्मा ने रानी पद्मावती, रानी लक्ष्मीबाई और रानी अहिल्याबाई के संदेश को आकर्षक वेशभूषा एवं प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत किया। मुख्य वक्ता रेखा चूड़ासमा ने कहा कि आज के दौर में कई बदलाव आए हैं। महिलाएं सशक्त हुई हैं लेकिन जिम्मेदारियां और चुनौती भी काफी बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यक्षता करते हुए जिला मिशन समन्वयक शिवांगी बालियान ने कहा कि माताओं को अपनी बेटियों को साहसी और संस्कारी बनाना चाहिए ताकि वह हर परिस्थिति का सामना समझदारी के साथ कर सकें।
प्रधानाचार्या एवं जिला संयोजिका डॉ. वंदना शर्मा ने नारी के बहुआयामी स्वरूप के विषय मे बताया। भारत के विकास में नारी की भूमिका पर पिंकी जैन ने विचार साझा किए। कार्यक्रम में विशिष्ट माताओं में डॉ.रिंपल चौधरी और नीति अग्रवाल को सम्मानित किया। संचालन दुर्गेश नंदिनी ने किया। उर्मिला पुंडीर, अर्चना, रीतु, सीमा समेत सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।ा