{"_id":"68fe8b3478d7e8e07805219f","slug":"aas-mohammad-hanged-himself-in-saudi-arabia-after-video-calling-his-wife-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1014-157259-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: पत्नी से वीडियो कॉल कर सऊदी अरब में फांसी के फंदे से लटका आस मोहम्मद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: पत्नी से वीडियो कॉल कर सऊदी अरब में फांसी के फंदे से लटका आस मोहम्मद
विज्ञापन
विज्ञापन
भोपा। भोकरहेड़ी निवासी आस मोहम्मद अंसारी उर्फ़ मुन्ना (23) ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाते समय पत्नी से वीडियो कॉलिंग की थी।
मोहल्ला पीपलवाला निवासी आस मोहम्मद अंसारी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में प्रॉपर्टी डीलर के सहायक के रूप में कार्य करता था। शनिवार देर शाम आस मोहम्मद पत्नी सानिया से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर रहा था। इसी दौरान वह फांसी लगाने लगा। दूसरी मंजिल पर रह रही उसकी पत्नी सानिया ने जीने की सीढ़ी से नीचे उतरते हुए शोर मचाया दिया।
इसी बीच संपर्क टूट गया। सऊदी अरब में ही उसी जगह के आसपास आस मोहम्मद के बड़े भाई नजर मोहम्मद व मामा इकराम अंसारी भी काम करते हैं।
परिजनों ने उन्हें बताया कि आस मोहम्मद फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे मृत पाया। उसकी शादी इसी वर्ष 7 अप्रैल को निकटवर्ती गांव की रहने वाली सानिया से हुई थी। उसके पिता कासिम अंसारी टेलर मास्टर हैं। परिजन व कस्बे के गणमान्य लोगों ने बताया कि शव को स्वदेश लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।ु
मोहल्ला पीपलवाला निवासी आस मोहम्मद अंसारी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में प्रॉपर्टी डीलर के सहायक के रूप में कार्य करता था। शनिवार देर शाम आस मोहम्मद पत्नी सानिया से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर रहा था। इसी दौरान वह फांसी लगाने लगा। दूसरी मंजिल पर रह रही उसकी पत्नी सानिया ने जीने की सीढ़ी से नीचे उतरते हुए शोर मचाया दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच संपर्क टूट गया। सऊदी अरब में ही उसी जगह के आसपास आस मोहम्मद के बड़े भाई नजर मोहम्मद व मामा इकराम अंसारी भी काम करते हैं।
परिजनों ने उन्हें बताया कि आस मोहम्मद फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे मृत पाया। उसकी शादी इसी वर्ष 7 अप्रैल को निकटवर्ती गांव की रहने वाली सानिया से हुई थी। उसके पिता कासिम अंसारी टेलर मास्टर हैं। परिजन व कस्बे के गणमान्य लोगों ने बताया कि शव को स्वदेश लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।ु