{"_id":"68fe8bf9ea1fe0c9890af449","slug":"saharanpur-muzaffarnagar-state-highway-caved-in-at-several-places-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1033-157255-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे कई जगह से धंस गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे कई जगह से धंस गया
विज्ञापन
रोहाना क्षेत्र में टूटा हाईवे मार्ग फोटो संवाद
विज्ञापन
रोहाना कलां। सहारनपुर-मुजफ्फ़रनगर फोरलेन स्टेट हाईवे भारी वाहनों के आवागमन के कारण कई जगह धंस गया है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ रही है।
स्टेट हाईवे-59 का निर्माण पूरा हुए आठ साल बीत गए हैं। इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवाजाही अधिक है। इसी वजह से सड़क कई जगह से धंस गई है लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही है। गागलहेड़ी से रामपुर तिराहे आने वाली वनवे साइड कई जगह से धंस गई है। यह परियोजना मार्च 2018 में पूरी हो गई थी। इसके बाद से लगातार कंपनी टोल टैक्स वसूल रही है लेकिन गड्ढों को ठीक नहीं कराया जा रहा।
रामपुर तिराहे स्वामी कल्याणदेव राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज से सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी स्थित ज्योतिबा फूले चौक तक मार्ग की लंबाई 52.887 किमी का निर्माण 752.88 करोड़ के बजट से पूरा हुआ था। 27 महीने में निर्माण पूरा हुआ था। 12 जून 2018 को प्रदेश सरकार ने हाइवे पर टोल टैक्स वसूली को मंजूरी दी थी। करार के आधार पर एपको कम्पनी 23 साल तक यहां टोल टैक्स वसूल करेगी। राजमार्ग के विकास और रखरखाव की जिम्मेदारी टोल कंपनी की है।
टोल प्रबंधक विनोद शर्मा का कहना है कि उनकी नियुक्ति हाल में ही हुई है। सड़क उखाड़ कर नई बनाई जा सकती है लेकिन इसके लिए काफी ज्यादा बजट लगेगा।
स्टेट हाईवे-59 का निर्माण पूरा हुए आठ साल बीत गए हैं। इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवाजाही अधिक है। इसी वजह से सड़क कई जगह से धंस गई है लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही है। गागलहेड़ी से रामपुर तिराहे आने वाली वनवे साइड कई जगह से धंस गई है। यह परियोजना मार्च 2018 में पूरी हो गई थी। इसके बाद से लगातार कंपनी टोल टैक्स वसूल रही है लेकिन गड्ढों को ठीक नहीं कराया जा रहा।
रामपुर तिराहे स्वामी कल्याणदेव राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज से सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी स्थित ज्योतिबा फूले चौक तक मार्ग की लंबाई 52.887 किमी का निर्माण 752.88 करोड़ के बजट से पूरा हुआ था। 27 महीने में निर्माण पूरा हुआ था। 12 जून 2018 को प्रदेश सरकार ने हाइवे पर टोल टैक्स वसूली को मंजूरी दी थी। करार के आधार पर एपको कम्पनी 23 साल तक यहां टोल टैक्स वसूल करेगी। राजमार्ग के विकास और रखरखाव की जिम्मेदारी टोल कंपनी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टोल प्रबंधक विनोद शर्मा का कहना है कि उनकी नियुक्ति हाल में ही हुई है। सड़क उखाड़ कर नई बनाई जा सकती है लेकिन इसके लिए काफी ज्यादा बजट लगेगा।