{"_id":"697e5c63e8c249ac970f69e3","slug":"advocate-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-164186-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: आचार संहिता जारी, दावतों और पोस्टर पर लगाई रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: आचार संहिता जारी, दावतों और पोस्टर पर लगाई रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के चुनाव के लिए आचार संहिता जारी कर दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी उदयवीर पोरिया ने बताया कि मतदान से सात दिन पहले दावतों पर रोक रहेगी। शर्त का उल्लंघन करने पर उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है। प्रत्याशी मतदाता के घर नहीं जाएगा। कट आउट और पोस्टर पर भी रोक रहेगी।
फैंथम हॉल में शनिवार को आयोजित बैठक में एल्डर कमेटी के चेयरमैन नासिर अली, वरिष्ठ अधिवक्ता हासानंद शर्मा, चुनाव अधिकारी ललित शर्मा, रमेश चंद गोयल, ज्ञानेंद्र कुमार त्यागी, रियाज हसन राठी, धर्मेंद्र सिंह पुंडीर, सरब सिंह, कैलाश चंद, मनोज सौदाई, सतेश्वर तोमर शामिल हुए।
अधिवक्ताओं को मतदाता सूची के लिए फोटो उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। चुनाव प्रक्रिया के नियम और शुल्क भी जारी कर दिया गया है। नामांकन वापसी की स्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी मीटिंग का कमेटी निरीक्षण कर सकती है। आचार संहिता का उल्लंघन मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
nमतदाता सूची में 2369 अधिवक्ता : जिला बार संघ चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। इस बार कुल 2369 अधिवक्ताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी उदयवीर सिंह पोरिया ने बताया कि सीओपी नंबर और फोटो अनिवार्य रहेगा। मतदान के समय सीओपी कार्ड ही मान्य होगा।
Trending Videos
फैंथम हॉल में शनिवार को आयोजित बैठक में एल्डर कमेटी के चेयरमैन नासिर अली, वरिष्ठ अधिवक्ता हासानंद शर्मा, चुनाव अधिकारी ललित शर्मा, रमेश चंद गोयल, ज्ञानेंद्र कुमार त्यागी, रियाज हसन राठी, धर्मेंद्र सिंह पुंडीर, सरब सिंह, कैलाश चंद, मनोज सौदाई, सतेश्वर तोमर शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिवक्ताओं को मतदाता सूची के लिए फोटो उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। चुनाव प्रक्रिया के नियम और शुल्क भी जारी कर दिया गया है। नामांकन वापसी की स्थिति में शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी मीटिंग का कमेटी निरीक्षण कर सकती है। आचार संहिता का उल्लंघन मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
nमतदाता सूची में 2369 अधिवक्ता : जिला बार संघ चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। इस बार कुल 2369 अधिवक्ताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी उदयवीर सिंह पोरिया ने बताया कि सीओपी नंबर और फोटो अनिवार्य रहेगा। मतदान के समय सीओपी कार्ड ही मान्य होगा।
