{"_id":"697e5bab526a5e35b2052e42","slug":"political-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-164181-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: मिल की मिठास पर सांसद और विधायक के बीच खटास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: मिल की मिठास पर सांसद और विधायक के बीच खटास
विज्ञापन
विज्ञापन
मोरना । सहकारी चीनी मिल मोरना के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने वाले एनडीए के नेताओं के बीच स्वीकृति के बाद सियासी मनमुटाव बढ़ने लगा है। धन्यवाद सभा में बिजनौर के रालोद सांसद चंदन चौहान और मीरापुर विधायक मिथलेश पाल के बीच खटपट नजर आई।
प्रचार सामग्री पर रालोद संगठन और अपने फोटो नहीं दिखाई देने पर विधायक मंच के बजाय लोगों के बीच जाकर बैठ गईं। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने हस्तक्षेप किया और वह विधायक को मंच तक लेकर आए। उधर, भाजपा नेता भोपा में जुटे और अपनी अलग बैठक की।
मोरना चीनी मिल के परिसर में आयोजित सभा के दौरान रालोद सांसद, विधायक और भाजपा नेताओं का सियासी मनमुटाव जगजाहिर हुआ। प्रचार सामग्री में रालोद के संगठन के नेताओं और क्षेत्रीय विधायक का फोटो नहीं दिखा। विधायक मिथलेश पाल कार्यक्रम में पहुंचीं तो उन्होंने नाराजगी जताई। मंच के बजाए वह आमजन के लिए लगाई गई कुर्सियों पर जाकर बैठ गई।
विधायक का कहना था कि क्षेत्र का संगठन जनसमस्याओं पर काम करता है, उन्हें भी वरीयता दी जानी चाहिए थी। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने किसी तरह विधायक को मनाया और मंच तक लेकर आए। इसके बाद भी विधायक ने मंच से भाषण तक नहीं दिया।
सांसद का कहना था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगाए गए थे। किसी की अनेदखी का सवाल ही नहीं उठता।
Trending Videos
प्रचार सामग्री पर रालोद संगठन और अपने फोटो नहीं दिखाई देने पर विधायक मंच के बजाय लोगों के बीच जाकर बैठ गईं। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने हस्तक्षेप किया और वह विधायक को मंच तक लेकर आए। उधर, भाजपा नेता भोपा में जुटे और अपनी अलग बैठक की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोरना चीनी मिल के परिसर में आयोजित सभा के दौरान रालोद सांसद, विधायक और भाजपा नेताओं का सियासी मनमुटाव जगजाहिर हुआ। प्रचार सामग्री में रालोद के संगठन के नेताओं और क्षेत्रीय विधायक का फोटो नहीं दिखा। विधायक मिथलेश पाल कार्यक्रम में पहुंचीं तो उन्होंने नाराजगी जताई। मंच के बजाए वह आमजन के लिए लगाई गई कुर्सियों पर जाकर बैठ गई।
विधायक का कहना था कि क्षेत्र का संगठन जनसमस्याओं पर काम करता है, उन्हें भी वरीयता दी जानी चाहिए थी। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने किसी तरह विधायक को मनाया और मंच तक लेकर आए। इसके बाद भी विधायक ने मंच से भाषण तक नहीं दिया।
सांसद का कहना था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो लगाए गए थे। किसी की अनेदखी का सवाल ही नहीं उठता।
