{"_id":"6927637ba70db6b48e0a9170","slug":"car-lost-control-and-overturned-on-highway-two-injured-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1035-159498-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार पलटी, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार पलटी, दो घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
बुढ़ाना। शादी के समारोह में शामिल होने के बाद शामली से मेरठ जा रहे दो साथियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दोनों साथी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
मेरठ के मवाना का रहने वाला चिराग वर्मा (27) दोस्त शिवम चौधरी (28) के साथ मवाना से शामली शादी के समारोह में शामिल होने गए थे। मेरठ करनाल हाइवे पर देर रात के समय सठेडी गांव के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में गिर कर पलट गई। इस घटना में दोनों साथी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी।
वहीं देर रात चौधरी चरण सिंह तिराहे पर दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि गनीमत रही कि किसी भी चालक को चोट नहीं पहुंची।
Trending Videos
मेरठ के मवाना का रहने वाला चिराग वर्मा (27) दोस्त शिवम चौधरी (28) के साथ मवाना से शामली शादी के समारोह में शामिल होने गए थे। मेरठ करनाल हाइवे पर देर रात के समय सठेडी गांव के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में गिर कर पलट गई। इस घटना में दोनों साथी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी।
वहीं देर रात चौधरी चरण सिंह तिराहे पर दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि गनीमत रही कि किसी भी चालक को चोट नहीं पहुंची।