{"_id":"692764caa03318571208b554","slug":"rana-and-alam-seek-political-oxygen-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-159536-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: राजनीतिक ऑक्सीजन की तलाश में राना और आलम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: राजनीतिक ऑक्सीजन की तलाश में राना और आलम
विज्ञापन
विज्ञापन
राशिद अली
मुजफ्फरनगर। भाजपा के प्रदेश की सत्ता में आने के बाद से जिले की मुस्लिम लीडरशिप इधर-उधर भटक रही है। जनपद के दो मुस्लिम सियासी परिवारों को राजनीतिक ऑक्सीजन की दरकार है। पूर्व सांसद अमीर आलम तो पहले ही आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं जबकि राना परिवार के सदस्य और पूर्व विधायक शाहनवाज राना ने संविधान दिवस पर आयोजित रैली में आसपा की सदस्यता ग्रहण की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत मे मुस्लिम नेताओं का काफी दखल रहा है। वर्ष 2012 के चुनाव में जनपद की छह विधानसभा में से तीन सीटों पर मुस्लिम नेताओं ने जीत दर्ज कराई थी लेकिन 2013 के दंगों के बाद बदले सियासी हालात में पश्चिम सहित जनपद में भी मुस्लिम लीडरशिप का कद लगातार घटता चला गया। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर मुस्लिम नेता जीत दर्ज नहीं करा सका। बदली राजनीतिक परिस्थितियों में आलम और राना परिवार आसपा के सहारे राजनीतिक सीढ़ी चढ़ने की कवायद में जुटे हैं।
पूर्व सांसद अमीर आलम ने मीरापुर उप चुनाव के बाद बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम के साथ आसपा का दामन थाम लिया था जबकि 2007 में बिजनौर सदर से बसपा विधायक चुने गए राना परिवार के सदस्य शाहनवाज राना ने बुधवार को आसपा की सदस्यता ग्रहण की। अब देखने वाली बात यह होगी आलम और राना परिवार के सदस्यों की सियासी एक्सप्रेस पट री पर चढ़ पाती है या नहीं।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर। भाजपा के प्रदेश की सत्ता में आने के बाद से जिले की मुस्लिम लीडरशिप इधर-उधर भटक रही है। जनपद के दो मुस्लिम सियासी परिवारों को राजनीतिक ऑक्सीजन की दरकार है। पूर्व सांसद अमीर आलम तो पहले ही आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं जबकि राना परिवार के सदस्य और पूर्व विधायक शाहनवाज राना ने संविधान दिवस पर आयोजित रैली में आसपा की सदस्यता ग्रहण की।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत मे मुस्लिम नेताओं का काफी दखल रहा है। वर्ष 2012 के चुनाव में जनपद की छह विधानसभा में से तीन सीटों पर मुस्लिम नेताओं ने जीत दर्ज कराई थी लेकिन 2013 के दंगों के बाद बदले सियासी हालात में पश्चिम सहित जनपद में भी मुस्लिम लीडरशिप का कद लगातार घटता चला गया। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर मुस्लिम नेता जीत दर्ज नहीं करा सका। बदली राजनीतिक परिस्थितियों में आलम और राना परिवार आसपा के सहारे राजनीतिक सीढ़ी चढ़ने की कवायद में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सांसद अमीर आलम ने मीरापुर उप चुनाव के बाद बेटे पूर्व विधायक नवाजिश आलम के साथ आसपा का दामन थाम लिया था जबकि 2007 में बिजनौर सदर से बसपा विधायक चुने गए राना परिवार के सदस्य शाहनवाज राना ने बुधवार को आसपा की सदस्यता ग्रहण की। अब देखने वाली बात यह होगी आलम और राना परिवार के सदस्यों की सियासी एक्सप्रेस पट री पर चढ़ पाती है या नहीं।