{"_id":"6962a763a52e23e2da0e14de","slug":"crime-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-ktl1001-162664-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: तीन दिन से लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: तीन दिन से लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
विज्ञापन
विज्ञापन
खतौली। गांव अंतवाड़ा से तीन दिन से लापता निशांत (20) का शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में शीशम के पेड़ पर लटका मिला। मां के डांटने के कारण पेड़ पर फंदा लगा कर फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया गया।
गांव अंतवाड़ा निवासी युवक बुधवार के दिन से लापता हो गया था। परिजन तीन दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि निशांत को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया गया। जंगल में भी उसे तलाशते रहे, मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
शनिवार को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में किसान मांगेराम गन्ना काटकर आ रहे थे। उन्हें किसान राजकुमार के खेत में खड़े शीशम के पेड़ पर निशांत का शव लटका हुआ दिखाई दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी तो काफी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। खतौली पुलिस ने बताया कि मृतक के गले में मफलर का फंदा लगा था। युवक ने आत्महत्या की है। उधर, युवक की मौत से परिवार में शोक है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
मां के डांटने पर चला गया था निशांत
परिजनों ने बताया कि बुधवार के दिन मां कविता ने युवक को काम पर न जाने के लिए डाट दिया था। इसके बाद वह गुस्से में घर से चला गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर उसकी तलाश की गई। उसका कोई पता नहीं चला था। शुक्रवार को मृतक का बड़ा भाई विशाल ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा तथा पुलिस को तहरीर देकर भाई को तलाश करने की मांग की थी। मृतक के मोबाइल फोन पर रिंगटोन जाती रही, मगर बाद में वह बंद हो गया था। मोबाइल फोन मृतक की जेब में मिला। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
फोरेंसिक टीम ने की जांच
गांव अंतवाड़ा निवासी युवक का शव मिलने के बाद फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर फोटोग्राफी की तथा जांच पड़ताल की। इस दौरान शव के आसपास ग्रामीणों को नहीं आने दिया गया। जांच पड़ताल के बाद पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया गया था।
Trending Videos
गांव अंतवाड़ा निवासी युवक बुधवार के दिन से लापता हो गया था। परिजन तीन दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि निशांत को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया गया। जंगल में भी उसे तलाशते रहे, मगर उसका कुछ पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में किसान मांगेराम गन्ना काटकर आ रहे थे। उन्हें किसान राजकुमार के खेत में खड़े शीशम के पेड़ पर निशांत का शव लटका हुआ दिखाई दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी तो काफी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। खतौली पुलिस ने बताया कि मृतक के गले में मफलर का फंदा लगा था। युवक ने आत्महत्या की है। उधर, युवक की मौत से परिवार में शोक है।
मां के डांटने पर चला गया था निशांत
परिजनों ने बताया कि बुधवार के दिन मां कविता ने युवक को काम पर न जाने के लिए डाट दिया था। इसके बाद वह गुस्से में घर से चला गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर उसकी तलाश की गई। उसका कोई पता नहीं चला था। शुक्रवार को मृतक का बड़ा भाई विशाल ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा तथा पुलिस को तहरीर देकर भाई को तलाश करने की मांग की थी। मृतक के मोबाइल फोन पर रिंगटोन जाती रही, मगर बाद में वह बंद हो गया था। मोबाइल फोन मृतक की जेब में मिला। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
फोरेंसिक टीम ने की जांच
गांव अंतवाड़ा निवासी युवक का शव मिलने के बाद फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर फोटोग्राफी की तथा जांच पड़ताल की। इस दौरान शव के आसपास ग्रामीणों को नहीं आने दिया गया। जांच पड़ताल के बाद पेड़ पर लटके शव को नीचे उतरवाया गया था।