{"_id":"63fcc07f40422b82e80f9e78","slug":"former-bjp-mla-sangeet-som-appears-in-court-and-statement-recorded-2023-02-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अदालत में पेश हुए भाजपा पूर्व विधायक संगीत सोम, बयान किए गए दर्ज, चार मार्च को होगी अगली सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अदालत में पेश हुए भाजपा पूर्व विधायक संगीत सोम, बयान किए गए दर्ज, चार मार्च को होगी अगली सुनवाई
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Mon, 27 Feb 2023 08:09 PM IST
सार
Meerut News : भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को अदालत में पेश हुए। इस दौरान पूर्व विधायक के कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।
विज्ञापन
कोर्ट में पेश हुए संगीत सोम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
14 साल पुराने मुकदमे में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को अदालत में पेश हुए। इस मामले में दोनों पक्षों की साक्ष्य पूरी होने के बाद सोमवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट मयंक जायसवाल के समक्ष उनके बयान दर्ज किए गए।
Trending Videos
पूर्व विधायक ने मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। वह 17 मार्च वर्ष 2009 को सिविल थाना क्षेत्र के मालवीय चौक पर रास्ते में 7-8 गाड़ियां रोक कर बातचीत कर रहे थे। तत्कालीन यातायात उप निरीक्षक (वादी) हरमीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियां हटाने का कहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut: बेटा-बेटी एकसाथ बने दरोगा तो गर्व से चौड़ा हुआ किसान का सीना, भाई-बहन ने पिता को किया सैल्यूट
आरोप है कि इस बात से खिन्न होकर उनके साथियों ने हथियारों के बल पर दारोगा को सड़क पर गिराकर धक्का-मुक्की की थी। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मामले में संगीत सोम सहित चार के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।
यह भी पढ़ें: UP: फेसबुक पर लाइव आईं अर्चना गौतम, प्रियंका गांधी के सलाहकार को बड़ी चुनौती, बोलीं- करवाकर दिखाओ मुझे अरेस्ट
बताया गया कि मामले का परीक्षण चल रहा है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनिल जिंदल एवं ठाकुर कंवर पाल सिंह के साथ आरोपी संगीत सोम ने अदालत के समक्ष धारा 313 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराए। मामले में तीन अन्य अभियुक्तों के बयान भी दर्ज किए गए। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए चार मार्च नियत की है।