{"_id":"692375441badf268100efced","slug":"cold-cough-and-viral-fever-surround-us-in-winter-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-159346-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: ठंड में घेर रहा नजला खांसी, वायरल बुखार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: ठंड में घेर रहा नजला खांसी, वायरल बुखार
विज्ञापन
विज्ञापन
मुज़फ्फरनगर। जनपद के 50 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 2309 मरीजों ने चिकित्सकों से परामर्श लेकर उपचार कराया। उपचार कराने वालों में अधिकतर मरीज वायरल बुखार और नजला, खांसी से पीड़ित रहे।
ठंड के मौसम में कई प्रकार की बीमारियां लोगों को घेर रही हैं। इनमें वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, फ्लू एवं डेंगू और मलेरिया आदि शामिल हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए चिकित्सक मच्छरों से बचाव के साथ-साथ ठंडी और खट्टी चीजों से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।
रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 913 पुरुष, 809 महिला और 587 बच्चों ने उपचार कराया।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ.योगेन्द्र त्रिखा का कहना है कि ठंड का मौसम शरीर के तापमान को प्रभावित करता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि वायरल इंफेक्शन चल रहा है। शुरुआत में नजला-खांसी और गले में खराश महसूस होती है। लापरवाही पर यह बुखार में परिवर्तित हो जाता है जबकि दूषित भोजन या पानी से दस्त और पेट में अन्य संक्रमण हो सकता है। उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में शुष्क हवा चलने के कारण त्वचा संबंधी रोग भी हो जाते हैं।भ
Trending Videos
ठंड के मौसम में कई प्रकार की बीमारियां लोगों को घेर रही हैं। इनमें वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, फ्लू एवं डेंगू और मलेरिया आदि शामिल हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए चिकित्सक मच्छरों से बचाव के साथ-साथ ठंडी और खट्टी चीजों से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 913 पुरुष, 809 महिला और 587 बच्चों ने उपचार कराया।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ.योगेन्द्र त्रिखा का कहना है कि ठंड का मौसम शरीर के तापमान को प्रभावित करता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि वायरल इंफेक्शन चल रहा है। शुरुआत में नजला-खांसी और गले में खराश महसूस होती है। लापरवाही पर यह बुखार में परिवर्तित हो जाता है जबकि दूषित भोजन या पानी से दस्त और पेट में अन्य संक्रमण हो सकता है। उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में शुष्क हवा चलने के कारण त्वचा संबंधी रोग भी हो जाते हैं।भ