{"_id":"68cb1455c29220e7ac00aeb4","slug":"lets-see-who-will-stop-us-saying-this-the-attackers-stabbed-him-in-the-chest-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-154481-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: देखते हैं कौन रोकेगा, कहते हुए हमलावरों ने सीने में घोंप दी छुरीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: देखते हैं कौन रोकेगा, कहते हुए हमलावरों ने सीने में घोंप दी छुरीं
विज्ञापन

तहेरे भाई की हत्या पर योगी सरकार से आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग करता जुनैद। संवाद।
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। स्टंटबाजी का विरोध करने पर बदमाशों ने यह कहकर अफसार की हत्या कर दी कि देखते हैं कौन रोकेगा। सीने में छुरी घोंपकर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई सहित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुल्डोजर न्याय की मांग की है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
दक्षिणी खालापार में स्टंटबाजी का विरोध करने पर डेयरी संचालक की हत्या से पूरा मोहल्ला गमजदा है। परिवार के लोगों का बुरा हाल है। मृतक अफसार आठ बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता जुल्फुकार ने रेहड़ा चलाकर बच्चों को पाल पोसकर जवान किया था। कुछ दिनों से अफसार मोहल्ले में ही डेयरी संचालित कर रहा था।
तहेरे भाई जुनैद ने बताया कि अफसार परिवार चलाने में पिता का हाथ बंटा रहा था। घटना वाली रात से एक दिन पहले गली में बाइक से स्टंट कर रहे युवकों की बाइक से एक बच्चा टकरा गया था।
विरोध करने पर आरोपियों ने यह कहते हुए अफसार की हत्या कर दी कि उन्हें कौन रोकेगा। जुनैद ने बताया कि मोहल्ले में सभासद अन्नू और अन्य आरोपियोंं का आतंक है। गली में अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। कार्रवाई की मांग की जाती है तो आरोपी राजनीतिक रसूख का प्रयोग कर लोगों की आवाज दबा देते हैं।
आरोपी सभासद के घर के बाहर पुलिस का पहरा : डेयरी संचालक की हत्या को लेकर लोगों में रोष है। आरोपियों के घर पर हमले की आशंका के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है। हत्याकांड के बाद दक्षिणी खालापार में हत्यारोपी वार्ड सभासद अन्नू के आवास पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई।

दक्षिणी खालापार में स्टंटबाजी का विरोध करने पर डेयरी संचालक की हत्या से पूरा मोहल्ला गमजदा है। परिवार के लोगों का बुरा हाल है। मृतक अफसार आठ बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता जुल्फुकार ने रेहड़ा चलाकर बच्चों को पाल पोसकर जवान किया था। कुछ दिनों से अफसार मोहल्ले में ही डेयरी संचालित कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहेरे भाई जुनैद ने बताया कि अफसार परिवार चलाने में पिता का हाथ बंटा रहा था। घटना वाली रात से एक दिन पहले गली में बाइक से स्टंट कर रहे युवकों की बाइक से एक बच्चा टकरा गया था।
विरोध करने पर आरोपियों ने यह कहते हुए अफसार की हत्या कर दी कि उन्हें कौन रोकेगा। जुनैद ने बताया कि मोहल्ले में सभासद अन्नू और अन्य आरोपियोंं का आतंक है। गली में अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। कार्रवाई की मांग की जाती है तो आरोपी राजनीतिक रसूख का प्रयोग कर लोगों की आवाज दबा देते हैं।
आरोपी सभासद के घर के बाहर पुलिस का पहरा : डेयरी संचालक की हत्या को लेकर लोगों में रोष है। आरोपियों के घर पर हमले की आशंका के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई है। हत्याकांड के बाद दक्षिणी खालापार में हत्यारोपी वार्ड सभासद अन्नू के आवास पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात की गई।