{"_id":"68cb15cab5ebf88ced071c30","slug":"uproar-over-corruption-in-consolidation-warning-of-lockdown-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-154487-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: चकबंदी में भ्रष्टाचार पर हंगामा, तालाबंदी की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: चकबंदी में भ्रष्टाचार पर हंगामा, तालाबंदी की चेतावनी
विज्ञापन

विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। अन्नदाताओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए बुलाए गए किसान दिवस में विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार पर जमकर हंगामा हुआ। चकबंदी विभाग के अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई गई। पुलिस और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के व्यवहार पर किसानों ने नारेबाजी की। एडीएम प्रशासन संजय कुमार ने किसानों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस दौरान किसानों ने 80 शिकायतें दर्ज कराईं।
जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में चंधेड़ी गांव के किसान प्रवीण कुमार ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि चकों की आकृति ही बदल दी गई है। पुराना नक्शा और सिजरा नहीं मिल रहा है। गांव के अधिकतर किसान परेशान है। पुरबालियान गांव से पहुंचे किसानों ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को उनका हक नहीं दिया गया। सात दिन में समाधान नहीं होने पर चकबंदी विभाग पर तालाबंदी का एलान किया गया। अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जांच की मांग रखी गई।
भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि खादर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित किसानों को अभी तक राहत नहीं मिली है। प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। भोपा क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, लेकिन किसानों की सुनवाई नहीं हो रही। भाकियू अराजनीतिक के प्रभारी अंकित चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी। सभी किसान एक हैं, अधिकारी किसानों की समस्याओं को सुलझाने में सहयोग करें।
किसानों ने सिंचाई, खाद-बीज की उपलब्धता, भूमि संबंधी विवाद, राजस्व प्रकरण, फसल सुरक्षा के समाधान से जुड़ी अपनी समस्याओं से अधिकारियों के समक्ष रखा। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, उप कृषि निदेशक प्रमोद सिराही, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया मौजूद रहे।

जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में चंधेड़ी गांव के किसान प्रवीण कुमार ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि चकों की आकृति ही बदल दी गई है। पुराना नक्शा और सिजरा नहीं मिल रहा है। गांव के अधिकतर किसान परेशान है। पुरबालियान गांव से पहुंचे किसानों ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को उनका हक नहीं दिया गया। सात दिन में समाधान नहीं होने पर चकबंदी विभाग पर तालाबंदी का एलान किया गया। अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जांच की मांग रखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि खादर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित किसानों को अभी तक राहत नहीं मिली है। प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। भोपा क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, लेकिन किसानों की सुनवाई नहीं हो रही। भाकियू अराजनीतिक के प्रभारी अंकित चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी। सभी किसान एक हैं, अधिकारी किसानों की समस्याओं को सुलझाने में सहयोग करें।
किसानों ने सिंचाई, खाद-बीज की उपलब्धता, भूमि संबंधी विवाद, राजस्व प्रकरण, फसल सुरक्षा के समाधान से जुड़ी अपनी समस्याओं से अधिकारियों के समक्ष रखा। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, उप कृषि निदेशक प्रमोद सिराही, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया मौजूद रहे।