Muzaffarangar: स्टंटबाजी का विरोध करने पर सभासद के भतीजे की चाकू मारकर हत्या
मुजफ्फरनगर के खालापार क्षेत्र में बाइक स्टंट का विरोध करना अफसार(22) को भारी पड़ गया। तीन युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

विस्तार
मुजफ्फरनगर शहर के खालापार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई घटना ने सनसनी फैला दी। गली में बाइक स्टंट करने का विरोध करना 22 वर्षीय अफसार की जिंदगी पर भारी पड़ गया।

अफसार, जो स्थानीय सभासद अन्नू कुरैशी का भतीजा था, अपने घर के पास गली में खड़ा था। तभी तीन युवक बाइक से आए और गली में खतरनाक स्टंट करने लगे। अफसार ने इसका विरोध किया।
यह भी पढ़ें: Murder: रिश्ते के ताऊ के बेटे से की थी शादी, भाइयों ने बहन को दी खौफनाक सजा, मासूम भांजे की सांसें छीन लीं
कुछ देर बाद वही युवक वापस आए और चाकू से अफसार पर हमला कर दिया। परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेरठ लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें गठित कर दी हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।