{"_id":"68c9c9853aadcdda11055ca7","slug":"school-stars-shine-in-kabaddi-now-they-will-show-their-strength-in-shamli-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1033-154361-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: कबड्डी में चमके स्कूलों के सितारे, अब शामली में दिखाएंगे दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: कबड्डी में चमके स्कूलों के सितारे, अब शामली में दिखाएंगे दम
विज्ञापन

विज्ञापन
चरथावल। जनपदीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूली खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। शारीरिक एवं खेल शिक्षक समीर चौधरी ने बताया 23 सितंबर को चयनित खिलाड़ी शामली के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे।
मंगलवार को गांधी इंटर कॉलेज के मैदान पर तीन आयु वर्गों में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय शैक्षिक कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। अंडर-14 वर्ग में प्रिंस, प्रणव, हर्ष, सूर्य पुंडीर, अभय, नक्क्ष, बसंत, वंश, रण विजय राठी, सुभान, चिराग, बादल का चयन हुआ।
अंडर-17 बालक वर्ग में कार्तिक,अवि राठी, वंश अंतल, तुषार, वंश तोमर, उमंग बालियान, देवराज बालियान, अर्पित कुमार, दानिश, राज राणा, अक्षय पुंडीर, वेदांश कुमार के चुने गए।
अंडर-19 बालक वर्ग में वंश बालियान, अर्पित बालियान, आयुष, आर्यन राणा, आदित्य, हार्दिक, वीवान पाल, आर्यन बालियान, दुर्गेश राठी, अभिराज का चयन मंडल स्तर के लिए चयन हुआ।
गांधी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, मेहलकी, जानसठ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल भावना के साथ मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया।
तहसील बुढ़ाना के अरुण कुमार, खतौली से प्रदीप लाल, जानसठ से उधम सिंह और सदर से समीर कुमार का योगदान रहा। सहारनपुर जनपद प्रभारी केपी यादव और जिला क्रीड़ा अधिकारी सत्यकाम तोमर मौजूद रहे। मुख्य चयनकर्ता उत्तराखंड पुलिस के कोच दिनेश मलिक रहे।

मंगलवार को गांधी इंटर कॉलेज के मैदान पर तीन आयु वर्गों में जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय शैक्षिक कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। अंडर-14 वर्ग में प्रिंस, प्रणव, हर्ष, सूर्य पुंडीर, अभय, नक्क्ष, बसंत, वंश, रण विजय राठी, सुभान, चिराग, बादल का चयन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-17 बालक वर्ग में कार्तिक,अवि राठी, वंश अंतल, तुषार, वंश तोमर, उमंग बालियान, देवराज बालियान, अर्पित कुमार, दानिश, राज राणा, अक्षय पुंडीर, वेदांश कुमार के चुने गए।
अंडर-19 बालक वर्ग में वंश बालियान, अर्पित बालियान, आयुष, आर्यन राणा, आदित्य, हार्दिक, वीवान पाल, आर्यन बालियान, दुर्गेश राठी, अभिराज का चयन मंडल स्तर के लिए चयन हुआ।
गांधी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, मेहलकी, जानसठ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेकर खेल भावना के साथ मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया।
तहसील बुढ़ाना के अरुण कुमार, खतौली से प्रदीप लाल, जानसठ से उधम सिंह और सदर से समीर कुमार का योगदान रहा। सहारनपुर जनपद प्रभारी केपी यादव और जिला क्रीड़ा अधिकारी सत्यकाम तोमर मौजूद रहे। मुख्य चयनकर्ता उत्तराखंड पुलिस के कोच दिनेश मलिक रहे।