{"_id":"693066bead8601774401e37d","slug":"muzaffarnagar-dumper-hits-e-rickshaw-14-year-old-boy-and-old-woman-die-in-front-of-father-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा चकनाचूर, पिता के सामने 14 साल के बालक और वृद्धा की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा चकनाचूर, पिता के सामने 14 साल के बालक और वृद्धा की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:05 PM IST
सार
गांव चांदपुर में पंचायतघर के पास ये दर्दनाक हादसा हो गया। दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। चालक डंपर को छोड़कर भाग गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा और मौजूद लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहपुर क्षेत्र के गांव चांदपुर में तेज गति से आ रहे डंपर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में बसधाड़ा निवासी 60 वर्षीय जमीला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उपचार के दौरान कांधला निवासी 14 वर्षीय शिवा की भी मौत हो गई। छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
Trending Videos
हादसे के बाद मौजूद लोग।
- फोटो : अमर उजाला
क्षेत्र के गांव चांदपुर में पंचायतघर के पास शाहपुर की ओर से एक ई-रिक्शा जा रही थी। तभी सामने से आ रहे डंपर की टक्कर में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक महिला, पुरुष व बच्चों में चीख पुकार मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव बसधाड़ा निवासी जमीला पत्नी इकराम की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों व ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला अपनी पुत्रवधू रुकैया व पोते हसन के साथ कस्बे से दवाई लेकर गांव वापस जा रही थी।
वहीं ई-रिक्शा में शामली के कांधला निवासी रामकिशन व उसका 14 वर्षीय पुत्र शिवा, प्रिंस गांव दिनकरपुर में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। आशा कार्यकर्या सरिता भी ई-रिक्शा से अपने गांव बसधाड़ा लौट रही थी। ये सभी घायल हो गए। अस्पताल में शिवा की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि रामकिशन व प्रिंस समेत ई-रिक्शा चालक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर निवासी अनुज की हालत भी गंभीर है।
घायलों को जिला मुख्यालय पर अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। रुकैया व हसन को मामूली चोट आई थी, जिन्हें उपचार देकर घर भेज दिया गया। हादसे के बाद चालक डंपर को छोड़ कर भाग गया था, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी, जिस कारण वहां जाम लग गया था। जाम खुलवाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। थाना पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है।
