{"_id":"69483f918f52358c2f0cb4f4","slug":"uproar-over-garbage-six-trucks-challaned-on-delhi-doon-highway-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-161287-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: कूड़े पर हंगामा, दिल्ली-दून हाईवे पर छह ट्रकों का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: कूड़े पर हंगामा, दिल्ली-दून हाईवे पर छह ट्रकों का चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। निकायों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट को औद्योगिक इकाइयों में जलाने के विरोध में दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली- देहरादून हाईवे पर हंगामा किया। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने कूड़ा लदे छह दर्जन ट्रकों का चालान कर एक लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। प्रशासन ने नियंत्रण के लिए टीम गठित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान वापस लौट गए।
कार्यकर्ताओं और किसानों ने शनिवार को भोपा रोड पर जट मुझेड़ा के पास कूड़े से लदे ट्रकों को रोक लिया था। रात करीब दो बजे ट्रकों को जनपद की सीमा से बाहर भेजने के आश्वासन पर कार्यकर्ता माने। तय किया गया कि ठोस अपशिष्ट को नहीं जलने दिया जाएगा।
इन ट्रकों को रविवार सुबह एआरटीओ कार्यालय के सामने लाकर खड़ा कर दिया गया। जानकारी मिलते ही भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता तहसील सदर के अध्यक्ष अंकित जावला के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।
संगठन के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी कूड़े से लदे ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद एआरटीओ प्रवर्तन मौके पर पहुंचे और छह ट्रकों का चालान किया।
Trending Videos
कार्यकर्ताओं और किसानों ने शनिवार को भोपा रोड पर जट मुझेड़ा के पास कूड़े से लदे ट्रकों को रोक लिया था। रात करीब दो बजे ट्रकों को जनपद की सीमा से बाहर भेजने के आश्वासन पर कार्यकर्ता माने। तय किया गया कि ठोस अपशिष्ट को नहीं जलने दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन ट्रकों को रविवार सुबह एआरटीओ कार्यालय के सामने लाकर खड़ा कर दिया गया। जानकारी मिलते ही भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता तहसील सदर के अध्यक्ष अंकित जावला के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा किया।
संगठन के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी कूड़े से लदे ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद एआरटीओ प्रवर्तन मौके पर पहुंचे और छह ट्रकों का चालान किया।
