{"_id":"68c68197654096c9aa07784d","slug":"muzaffarnagar-jewelers-worth-lakhs-were-looted-by-taking-bullion-trader-and-grandson-hostage-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: सराफा व्यापारी और पोते को बंधक बनाकर लाखों के जेवर लूटे, तीन बदमाशों ने की वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: सराफा व्यापारी और पोते को बंधक बनाकर लाखों के जेवर लूटे, तीन बदमाशों ने की वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार
बुढ़ाना में दुकान पर जा रहे व्यापारी नेमचंद वर्मा और उनके पोते शिवम को तीन बदमाशों ने घेर लिया। बांधकर खेत में डाल दिया और जेवर लूटकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
बुढ़ाना में सराफा व्यापारी नेमचंद वर्मा और उनके पोते शिवम को बंधक बनाकर तीन बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवर लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकर जांच पड़ताल की और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

Trending Videos
बुढ़ाना के ईदगाह रोड निवासी सराफा व्यापारी नेमचंद वर्मा अपने पोते शिवम के साथ गांव अबिपुर में अपनी दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में ईख से निकलकर आए तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया। ईख के खेत में बांधकर डाल दिया। दादा पोते के पास लगभग 75 ग्राम सोने और ढाई किलो चांदी के जेवर थे, जिन्हें बदमाशों ने लूट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों के जाने के बाद दादा-पोते ने शोर मचाया तो लोगों ने आकर बंधनमुक्त कराया।
एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। एसपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी देखें...
Muzaffarnagar: 100 की स्पीड पर दौड़ती कार का पहिया निकला, हाईवे पर पलटी कार, महिला की मौत; चार घायल