{"_id":"68c6730e85cb917ff505a4cf","slug":"muzaffarnagar-wheel-of-a-car-running-at-a-speed-of-100-km-h-came-off-car-overturned-on-highway-woman-died-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: 100 की स्पीड पर दौड़ती कार का पहिया निकला, हाईवे पर पलटी कार, महिला की मौत; चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: 100 की स्पीड पर दौड़ती कार का पहिया निकला, हाईवे पर पलटी कार, महिला की मौत; चार घायल
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली निवासी तुलसी राम गौड़ अपने परिवार के साथ हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। मुजफ्फरनगर में हाईवे पर यह भयानक हादसा हो गया। उनकी पत्नी संतोष की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की स्पीड करीब 100 किमी प्रतिघंटा रही होगी।

Death
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुरकाजी में दिल्ली देहरादून हाइवे पर भैसानी कट के पास दिल्ली से हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की कार पिछला पहिया निकल जाने पर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए।

Trending Videos
दिल्ली के बसंत विहार निवासी तुलसी राम गौड़ (60) अपनी पत्नी संतोष देवी (55) व पुत्री गीता (26), पुत्र नीतीश (25) और तीन साल की बच्ची काशवी के साथ वैगनआर कार से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। कार नीतीश चला रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली देहरादून हाईवे पर भैसानी कट के पास अचानक कार का पिछला पहिया निकल गया। इसके बाद कार कई पलटे खाने के बाद डिवाइडर से जा टकराकर पलट गई। कार सवारों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी देखें...
Muzaffarnagar: गंगा खादर से रेत निकाल रहे मजदूर को खींचकर गहरे पानी में ले गया मगरमच्छ, शोर मचाते रहे साथी