{"_id":"67051ecc47500e3602058bd7","slug":"muzaffarnagar-people-are-not-voting-for-bjp-yet-government-is-being-formed-2024-10-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: राकेश टिकैत बोले, भाजपा को वोट नहीं दे रही जनता, फिर भी सरकार बन रही, क्या गणित है नहीं पता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: राकेश टिकैत बोले, भाजपा को वोट नहीं दे रही जनता, फिर भी सरकार बन रही, क्या गणित है नहीं पता
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 08 Oct 2024 05:31 PM IST
सार
राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा में आंदोलन के दौरान लाठियां चलीं। किसानों की मौत हुई। इसके बाद भी ऐसे नतीजे आए। बेरोजगारी की समस्या, किसान की समस्या है।
विज्ञापन
राकेश टिकैत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कहा कि जनता भाजपा को वोट नहीं दे रही है , लेकिन फिर भी आ रही है। वोट कहां से आ रही है। यह राजनीतिक गणित का सवाल है, हमें इसके बारे में नहीं पता।
Trending Videos
सरकुलर रोड स्थित आवास पर टिकैत ने प्रतिक्रिया में कहा कि जितनी सरकार की सीटें आईं, किसी को उम्मीद नहीं थी। असल में यह दूसरी पार्टियों का गठबंधन नहीं होने देते। इसके बाद जाति का बड़ा खेल होता है। किसान के मुकाबले अन्य को लड़ाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा में आंदोलन के दौरान लाठियां चलीं। किसानों की मौत हुई। इसके बाद भी ऐसे नतीजे आए। बेरोजगारी की समस्या, किसान की समस्या है। गन्ने की समितियों के चुनाव में विपक्ष के पर्चे निरस्त कर दिए गए। इसी तरह वोट आ जाते हैं।