{"_id":"696a71b9d58714cc0a0bec7c","slug":"muzaffarnagar-physical-relationship-with-maid-money-came-in-between-strangulated-her-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: 'मेड' के साथ प्रेम संबंध, बीच में आया पैसा, पूरे चेहरे पर टेप लपेट दम घोंटा; जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: 'मेड' के साथ प्रेम संबंध, बीच में आया पैसा, पूरे चेहरे पर टेप लपेट दम घोंटा; जानें पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 16 Jan 2026 10:43 PM IST
विज्ञापन
सार
मोहल्ला तगान निवासी ममता 10 जनवरी से लापता थी। तीन दिन बाद उसका शव पड़ा मिला था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस संदीप नामदेव के घर पर वह खाना बनाती थी, उसी के साथ उसके संबंध हो गए थे।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खतौली पुलिस ने ममता हत्याकांड में आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। मोहल्ला होली चौक पक्का बाग निवासी आरोपी संदीप नामदेव ने धोखा देने और पैसे ऐंठने के शक में मार दिया। आरोपी ने नशीली चाय पिलाने के बाद मुंह व नाक दबाकर घटना को अंजाम दिया था।
Trending Videos
सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि पूछताछ में हत्यारोपी संदीप नामदेव ने बताया कि उसकी पत्नी की 2012 में मौत हो गई थी। इसके बाद से खतौली में एक सेंटर से टिफिन लेकर खाना खाता था। वहां पर ममता खाना बनाती थी। घर आकर खाना बनाने की बात कहकर उसने ममता का मोबाइल नंबर लिया था। ममता ने कहा था कि उसका पति से विवाद रहता है। वह उसके पति से न बताए। वह उसके घर आकर खाना बना देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह खाना बनाने आने लगी। इसी दौरान उसके साथ प्रेम संबंध हो गए थे और बात काफी आगे तक बढ़ गई। वह कई बार उससे पैसे लेकर गई थी। वह अन्य लोगों से भी बात करती थी। इस संबंध में पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसको लेकर उसके साथ झगड़ा भी हुआ।
संदीप ने 16 लाख रुपये का प्लाट बेचा था। इसके बारे में ममता को बताया था। वह अपने नाती के नामकरण के लिए पांच हजार रुपये मांग रही थी। संदीप को लगा कि वह उसे धोखा देकर पैसे ऐंठना चाहती है। उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।
संदीप ने 16 लाख रुपये का प्लाट बेचा था। इसके बारे में ममता को बताया था। वह अपने नाती के नामकरण के लिए पांच हजार रुपये मांग रही थी। संदीप को लगा कि वह उसे धोखा देकर पैसे ऐंठना चाहती है। उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
संदीप ने योजना के अनुसार महिला को 10 जनवरी को घर बुलाया। चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला दी। चाय पीकर बेहोश होने के बाद उसने ममता का मुंह और नाक दबा दिया। चेहरे और सिर पर टेप लगा दी। दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गंगनहर पटरी दूध प्लांट वाले मार्ग से पकड़ लिया। आरोपी का चालान कर दिया है।
संदीप ने योजना के अनुसार महिला को 10 जनवरी को घर बुलाया। चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला दी। चाय पीकर बेहोश होने के बाद उसने ममता का मुंह और नाक दबा दिया। चेहरे और सिर पर टेप लगा दी। दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गंगनहर पटरी दूध प्लांट वाले मार्ग से पकड़ लिया। आरोपी का चालान कर दिया है।
शव को गंगनहर में डालना चाहता था आरोपी
ममता की हत्या करने के बाद संदीप ने शव को बेडशीट में लपेटा। घर के सामने खाली प्लाट में खड़े रेहड़े में शव ले जाकर उसे गंगनहर में डालने का प्रयास किया। गाड़ी आती देख कर वह शव को गंगनहर कांवड पटरी मार्ग पर रेलिंग और दीवार के बीच में छोड कर भाग गया था।
ममता की हत्या करने के बाद संदीप ने शव को बेडशीट में लपेटा। घर के सामने खाली प्लाट में खड़े रेहड़े में शव ले जाकर उसे गंगनहर में डालने का प्रयास किया। गाड़ी आती देख कर वह शव को गंगनहर कांवड पटरी मार्ग पर रेलिंग और दीवार के बीच में छोड कर भाग गया था।
तीन दिन तक पड़ा रहा शव
संदीप ने ममता की हत्या 10 जनवरी को कर दी थी। उसने शव को गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के किनारे डाल दिया था। इस मार्ग पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है। पुलिस भी गश्त करती रहती है, मगर तीन दिन तक किसी नजर शव पर नहीं पड़ी।
संदीप ने ममता की हत्या 10 जनवरी को कर दी थी। उसने शव को गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के किनारे डाल दिया था। इस मार्ग पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है। पुलिस भी गश्त करती रहती है, मगर तीन दिन तक किसी नजर शव पर नहीं पड़ी।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। उनमें आरोपी शव को रेहड़े पर रख कर ले जाता दिखाई दिया। कॉल डिटेल में भी आरोपी की महिला के फोन में सबसे अधिक कॉल थी।
पुलिस को गुमराह करने का प्रयास
हत्या करने के बाद उसके मोबाइल फोन को फेंकने से पहले संदीप ने महिला के परिचित नितिन जैन को फोन किया। फोन मिलाने के बाद 30 से 35 सैकेंड तक वह हैलो हैलो बोलता रहा, ताकि आरोपी पर किसी को शक न हो। इसके बाद उसने फोन को तोड़ कर नहर में फेंक दिया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी। उनमें आरोपी शव को रेहड़े पर रख कर ले जाता दिखाई दिया। कॉल डिटेल में भी आरोपी की महिला के फोन में सबसे अधिक कॉल थी।
पुलिस को गुमराह करने का प्रयास
हत्या करने के बाद उसके मोबाइल फोन को फेंकने से पहले संदीप ने महिला के परिचित नितिन जैन को फोन किया। फोन मिलाने के बाद 30 से 35 सैकेंड तक वह हैलो हैलो बोलता रहा, ताकि आरोपी पर किसी को शक न हो। इसके बाद उसने फोन को तोड़ कर नहर में फेंक दिया।
यह है मामला
मोहल्ला तगान निवासी ममता दस जनवरी को लापता हो गई थी। वह घर से शाम पांच बजे काम की तलाश में निकली थी। करीब एक घंटे बाद उसने पुत्री को फोन कर कहा कि वह बुआड़ा मार्ग पर है। कुछ देर में घर पहुंच जाएगी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। महिला के पति कृष्णपाल ने अपनी पुत्री सिमरन के साथ सोमवार को थाने पहुंच कर पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। 14 जनवरी को महिला का शव मोहल्ला बालाजीपुरम के सामने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर रेलिंग के निकट पड़ा मिला था।
ये भी देखें...
Muzaffarnagar: सगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या, दोनों का विरोध करता था आशीष, कोर्ट ने दी सजा
मोहल्ला तगान निवासी ममता दस जनवरी को लापता हो गई थी। वह घर से शाम पांच बजे काम की तलाश में निकली थी। करीब एक घंटे बाद उसने पुत्री को फोन कर कहा कि वह बुआड़ा मार्ग पर है। कुछ देर में घर पहुंच जाएगी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। महिला के पति कृष्णपाल ने अपनी पुत्री सिमरन के साथ सोमवार को थाने पहुंच कर पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। 14 जनवरी को महिला का शव मोहल्ला बालाजीपुरम के सामने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर रेलिंग के निकट पड़ा मिला था।
ये भी देखें...
Muzaffarnagar: सगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या, दोनों का विरोध करता था आशीष, कोर्ट ने दी सजा
