{"_id":"64feab4aa43b2f15a6052cca","slug":"muzaffarnagar-roof-of-house-collapses-in-rain-daughter-dies-mother-injured-2023-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: बारिश में भरभराकर गिरी मकान की छत, बेटी की मलबे में दबकर मौत, मां घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: बारिश में भरभराकर गिरी मकान की छत, बेटी की मलबे में दबकर मौत, मां घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Mon, 11 Sep 2023 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार देर रात एक मकान की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई। बताया गया कि मां-बेटी कच्चे मकान में सो रही थीं। इसी दौरान हादसा हो गया।

मकान की छत गिरी
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर में मकान की छत गिर गई। हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल है। घायल महिला को अस्पताल भेजकर उसका उपचार कराया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
रहमतपुर निवासी सुमन देवी अपनी बेटी दीपिका (29) अपने कच्चे मकान में सोई हुई थी। रविवार रात करीब डेढ़ बजे मकान की छत का एक हिस्सा गिरा। जिसकी आवाज सुनकर मां और बेटी दोनों जाग गए और उन्होंने तुरंत बाहर निकलने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: West UP News Live: लाठीचार्ज पर आक्रोश, अब 15 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता, बिजनौर में महिला की हत्या
इससे पहले कि वे दोनों बाहर निकल पातीं भरभराकर पूरी छत गिर गई। मलबे में दबने से दीपिका की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों की मदद से महिला सुमन को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि महिला को अस्पताल भेजकर उपचार कराया। बताया गया कि सुमन का बेटा राहुल और ससुर नकली सिंह घेर(अलग बना हुआ) में सोए हुए थे। सुमन अपनी बेटी के साथ कच्चे मकान में सोई हुई थी।