{"_id":"69456296e1d010e92008314d","slug":"muzaffarnagar-saying-papa-i-am-coming-straight-home-from-tuition-the-student-jumped-into-the-ganga-river-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: 'पापा ट्यूशन से सीधी घर आ रही हूं', कहकर गंगनहर में कूद गई छात्रा, दो युवकों ने निकाली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: 'पापा ट्यूशन से सीधी घर आ रही हूं', कहकर गंगनहर में कूद गई छात्रा, दो युवकों ने निकाली लाश
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 19 Dec 2025 08:05 PM IST
सार
मोरना निवासी छात्रा मुजफ्फरनगर स्थित कोचिंग सेंटर से लौट रही थी। परिजनों से कहा था कि थोड़ी देर में घर आ रही है। फिर अचानक ही उसने नहर में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरनगर कोचिंग सेंटर से लौट रही मोरना निवासी छात्रा ने गंगनहर में छलांग लगा दी। दो युवकों ने कड़ी मेहनत कर उसे नहर से बाहर निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी पर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी छात्रा मुजफ्फरनगर कोचिंग के लिए जाती थी। शुक्रवार को भी वह कोचिंग के लिए गई थी। शाम को परिजनों ने जब उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह वापस आ रही है और बस में है। बस रहकड़ा पुलिया पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद परिजनों ने कुछ देर बाद फिर फोन किया तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसी को लेकर परिजन चिंतित हुए और भोपा की ओर दौड़ पड़े। जब तक भोपा पहुंच पाते उससे पहले ही छात्रा ने गंग नहर में छलांग लगा दी।
राजीव बेनीवाल और एक अन्य युवक ने उसे मुश्किल से बाहर निकाला और सीएचसी पर ले गये। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया।
उधर, कई दिन बीत जाने के बाद भी बेलड़ा पुल से नहर में छलांग लगाने वाली वृद्ध महिला व बेहड़ा थ्रू के युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका हैं। परिजन जगह-जगह गंग नहर पर पहरा दे रहे हैं।
