{"_id":"69456623142b8c103105c9e1","slug":"muzaffarnagar-sister-called-the-girl-home-and-made-her-unconscious-brother-raped-her-court-gave-punishment-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: बहन ने बालिका को घर बुलाकर बेहोश किया, भाई ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई ये सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: बहन ने बालिका को घर बुलाकर बेहोश किया, भाई ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई ये सजा
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 19 Dec 2025 08:20 PM IST
सार
मंसूरपुर के एक गांव में हसन चौधरी और उसकी बहन शकीला ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार्जशीट पेश की थी। कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई, जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया।
विज्ञापन
कोर्ट। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव में पांच साल पहले बालिका के यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी भाई हसन चौधरी और उसकी बहन शकीला उर्फ वकीला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट संख्या- दो की पीठासीन अधिकारी दिव्या भार्गव ने फैसला सुनाया।
Trending Videos
पीड़िता की मां ने 10 मार्च 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि गांव की शकीला ने बहाने से उसकी बेटी को घर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद आरोपी महिला के भाई हसीन चौधरी ने पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो और वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया। वादी ने राशिद, उसकी पत्नी शकीला और साले हसीन चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में राशिद को दोषमुक्त करार दिया। जबकि दोष सिद्ध होने पर भाई-बहन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। दोनों पर 52 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया।
सऊदी अरब गया हुआ था पीड़िता का पिता
पीड़िता का पिता मजदूरी करने के लिए सऊदी अरब गया हुआ था। वारदात की जानकारी मिलने पर मोबाइल कॉल के जरिए जानकारी दी गई। इसके बाद परिवार ने पुलिस की मदद ली और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़िता का पिता मजदूरी करने के लिए सऊदी अरब गया हुआ था। वारदात की जानकारी मिलने पर मोबाइल कॉल के जरिए जानकारी दी गई। इसके बाद परिवार ने पुलिस की मदद ली और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
बहन का मकान बनवाने आया था हसीन
दोषी शकीला के घर का निर्माण चल रहा था। कपड़े की फेरी लगाने वाला उसका भाई मकान निर्माण में मदद के लिए गांव आया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात अंजाम दी गई। पीड़िता को धमकी दी गई थी कि अगर कहीं जिक्र किया तो उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे।
दोषी शकीला के घर का निर्माण चल रहा था। कपड़े की फेरी लगाने वाला उसका भाई मकान निर्माण में मदद के लिए गांव आया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात अंजाम दी गई। पीड़िता को धमकी दी गई थी कि अगर कहीं जिक्र किया तो उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे।
