{"_id":"69459bff9d185c240d00fee4","slug":"flood-data-sought-from-irrigation-department-for-drain-construction-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-161104-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: नाला निर्माण के लिए सिंचाई विभाग से मांगा बाढ़ का आंकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: नाला निर्माण के लिए सिंचाई विभाग से मांगा बाढ़ का आंकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। परिक्रमा मार्ग पर श्रीराम कॉलेज से अलमासपुर चौक तक जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है। जल निगम की ओर से नाला निर्माण कराने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए आसपास के जलग्रहण क्षेत्र यानी कैचमेंट एरिया का अध्ययन किया जा रहा है। किसी भी स्थिति में आने वाले सर्वाधिक पानी की मात्रा का की जानकारी करने के लिए सिंचाई विभाग से 1979 में आई बाढ़ का आंकड़ा मांगा गया है। उसके साथ ही क्षेत्र में पानी के बहाव और उसकी संभावित गति का भी अध्ययन किया जा रहा है।
शहर के परिक्रमा मार्ग पर जल निकासी बड़ी समस्या बन रही है। आसपास के भौगोलिक क्षेत्र का तल ऊंचा-नीचा होने के कारण जल निकासी को लेकर दिक्कत आ रही है। मार्ग और आसपास पड़ने वाली कॉलोनियों का तल काफी नीचे जा रहा है। जिस कारण उन कॉलोनियों से पानी की निकासी प्राकृतिक रूप से न होेकर पंपिंग सेट लगाकर की जा रही है।
निकासी को लेकर स्थानीय लोगों के प्रदर्शन और प्रशासन सहित राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की ओर से नाला निर्माण के प्रति गंभीरता दिखाए जाने के बाद जल निगम ने मामले में सक्रियता दिखाई है।
-- -- -- -- -- -
नाला निर्माण को बरसात के पानी का अध्ययन जरूरी : अबुजैद
जल निगम एक्सईएन अबुजैद का कहना है कि घरों से निस्तारित होने वाला गंदा पानी तो नालियों में रुक जाता है लेकिन असली समस्या बरसात के पानी की निकासी में आती है। आसपास के क्षेत्र से बरसात के दिनों में आने वाले पानी का आंकलन जरूरी है। बाढ़ के दौरान आए पानी की मात्रा का भी अध्ययन जरूरी है। मुख्य अभियंता की ओर से मौके पर खुला नाला निर्माण के निर्देश मिले हैं।
Trending Videos
शहर के परिक्रमा मार्ग पर जल निकासी बड़ी समस्या बन रही है। आसपास के भौगोलिक क्षेत्र का तल ऊंचा-नीचा होने के कारण जल निकासी को लेकर दिक्कत आ रही है। मार्ग और आसपास पड़ने वाली कॉलोनियों का तल काफी नीचे जा रहा है। जिस कारण उन कॉलोनियों से पानी की निकासी प्राकृतिक रूप से न होेकर पंपिंग सेट लगाकर की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निकासी को लेकर स्थानीय लोगों के प्रदर्शन और प्रशासन सहित राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की ओर से नाला निर्माण के प्रति गंभीरता दिखाए जाने के बाद जल निगम ने मामले में सक्रियता दिखाई है।
नाला निर्माण को बरसात के पानी का अध्ययन जरूरी : अबुजैद
जल निगम एक्सईएन अबुजैद का कहना है कि घरों से निस्तारित होने वाला गंदा पानी तो नालियों में रुक जाता है लेकिन असली समस्या बरसात के पानी की निकासी में आती है। आसपास के क्षेत्र से बरसात के दिनों में आने वाले पानी का आंकलन जरूरी है। बाढ़ के दौरान आए पानी की मात्रा का भी अध्ययन जरूरी है। मुख्य अभियंता की ओर से मौके पर खुला नाला निर्माण के निर्देश मिले हैं।
