{"_id":"69459c82c000f678390074e4","slug":"student-jumps-into-gang-canal-dies-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1014-161139-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: छात्रा ने गंग नहर में लगाई छलांग, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: छात्रा ने गंग नहर में लगाई छलांग, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
भोपा। मुजफ्फरनगर कोचिंग सेंटर से लौट रही मोरना निवासी छात्रा ने गंग नहर में छलांग लगा दी। दो युवकों ने कड़ी मेहनत कर उसे नहर से बाहर निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी छात्रा मुजफ्फरनगर कोचिंग के लिए जाती थी। शुक्रवार को भी वह कोचिंग के लिए गई थी। शाम को परिजनों ने जब निशि को फोन किया तो उसने बताया कि वह वापस आ रही है और बस में है। बस रहकड़ा पुलिया पर हैं।
इसके बाद परिजनों ने कुछ देर बाद फिर फोन किया तो उसने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इसी को लेकर परिजन चिंतित हुए और भोपा की ओर दौड़ पड़े। जब तक भोपा पहुंच पाते उससे पहले ही छात्रा ने गंग नहर में छलांग लगा दी।
राजीव बेनीवाल और एक अन्य युवक ने उसे मुश्किल से बाहर निकाला और सीएचसी पर ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया था।
उधर, कई दिन बीत जाने के बाद भी बेलड़ा पुल से नहर में छलांग लगाने वाली वृद्ध महिला व बेहड़ा थ्रू के युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका हैं। परिजन जगह-जगह गंग नहर पर पहरा दे रहे हैं।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी छात्रा मुजफ्फरनगर कोचिंग के लिए जाती थी। शुक्रवार को भी वह कोचिंग के लिए गई थी। शाम को परिजनों ने जब निशि को फोन किया तो उसने बताया कि वह वापस आ रही है और बस में है। बस रहकड़ा पुलिया पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद परिजनों ने कुछ देर बाद फिर फोन किया तो उसने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इसी को लेकर परिजन चिंतित हुए और भोपा की ओर दौड़ पड़े। जब तक भोपा पहुंच पाते उससे पहले ही छात्रा ने गंग नहर में छलांग लगा दी।
राजीव बेनीवाल और एक अन्य युवक ने उसे मुश्किल से बाहर निकाला और सीएचसी पर ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया था।
उधर, कई दिन बीत जाने के बाद भी बेलड़ा पुल से नहर में छलांग लगाने वाली वृद्ध महिला व बेहड़ा थ्रू के युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका हैं। परिजन जगह-जगह गंग नहर पर पहरा दे रहे हैं।
