{"_id":"69459c4b611beaa5b2026324","slug":"insulator-burst-at-midnight-power-supply-disrupted-till-morning-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-161119-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: आधी रात फटा इंसुलेटर, सुबह तक बाधित रही विद्युत आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: आधी रात फटा इंसुलेटर, सुबह तक बाधित रही विद्युत आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। बृहस्पतिवार आधी रात के बाद विद्युत लाइन में फाल्ट होने से आपूर्ति बाधित हो गई। रात भर बिजली न आने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम अधिकारी सुबह के समय सक्रिय हुए। एक घंटा से अधिक समय तक पेट्रोलिंग के बाद सरकुलर रोड के समीप इंसुलेटर फटा पाया गया। काफी मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कराई गई।
शहर में अधिकतर विद्युत उपकेंद्रों को नरा बिजली घर से आपूर्ति दी जाती है। महावीर चौक बिजलीघर को भी नरा से ही आपूर्ति मिल रही है। हाईवोल्टेज विद्युत लाइन सरकुलर रोड के माध्यम से बिजलीघर तक आ रही है। बृहस्पतिवार को रात में करीब ढाई बजे फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
इस कारण शहर के सरकुलर रोड, आवास विकास कॉलोनी, जाट कॉलोनी, केशव पुरी, रेलवे स्टेशन रोड, मीनाक्षी चौक, खालापार आदि सहित एक दर्जन मोहल्लों में अंधेरा छा गया। सुबह के समय ऊर्जा निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने फाल्ट की तलाश की।
महावीर चौक बिजली घर के एसडीओ प्रांशु त्यागी ने बताया कि पेट्रोलिंग के बाद सरकुलर रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के सामने स्थित खंभे पर फॉल्ट मिला। संभवत: ओस के कारण इंसुलेटर पंक्चर हो गया था, जिससे आपूर्ति बाधित हुई। बताया कि फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति चालू की गई। तब तक इंडस्ट्रीयल फीडर से क्षेत्र में सप्लाई दी गई।
Trending Videos
शहर में अधिकतर विद्युत उपकेंद्रों को नरा बिजली घर से आपूर्ति दी जाती है। महावीर चौक बिजलीघर को भी नरा से ही आपूर्ति मिल रही है। हाईवोल्टेज विद्युत लाइन सरकुलर रोड के माध्यम से बिजलीघर तक आ रही है। बृहस्पतिवार को रात में करीब ढाई बजे फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कारण शहर के सरकुलर रोड, आवास विकास कॉलोनी, जाट कॉलोनी, केशव पुरी, रेलवे स्टेशन रोड, मीनाक्षी चौक, खालापार आदि सहित एक दर्जन मोहल्लों में अंधेरा छा गया। सुबह के समय ऊर्जा निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने फाल्ट की तलाश की।
महावीर चौक बिजली घर के एसडीओ प्रांशु त्यागी ने बताया कि पेट्रोलिंग के बाद सरकुलर रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के सामने स्थित खंभे पर फॉल्ट मिला। संभवत: ओस के कारण इंसुलेटर पंक्चर हो गया था, जिससे आपूर्ति बाधित हुई। बताया कि फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति चालू की गई। तब तक इंडस्ट्रीयल फीडर से क्षेत्र में सप्लाई दी गई।
