{"_id":"69678e68e1cd86585b0e177d","slug":"muzaffarnagar-the-killers-ran-away-after-killing-a-woman-and-threw-her-body-on-the-banks-of-ganganagar-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: महिला की हत्या कर शव गंगनगर किनारे फेंककर भागे हत्यारे, सिर और चेहरे पर लिपटी मिली टेप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: महिला की हत्या कर शव गंगनगर किनारे फेंककर भागे हत्यारे, सिर और चेहरे पर लिपटी मिली टेप
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 14 Jan 2026 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
खतौली निवासी ममता शनिवार को काम की तलाश में घर से निकली थी और लापता हो गई थी। बुधवार को उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। वहीं ममता की चार बेटियों का रोकर बुरा हाल है।
ममता की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खतौली के मोहल्ला तगान निवासी ममता (42) की हत्या कर शव मोहल्ला बालाजीपुरम के सामने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर लगी रेलिंग के किनारे फेंक दिया गया। वह शनिवार से लापता थी। उसके चेहरे और सिर पर टेप लपेटी गई थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौका मुआयना किया।
Trending Videos
मोहल्ला तगान निवासी किशन लाल उर्फ कालिया की पत्नी ममता शनिवार शाम को घर से काम की तलाश करने के लिए गई थी। मृतका की बेटी सिमरन ने बताया कि उसकी मां के पास एक फाइनेंसर का फोन आया था। इसके बाद वह शनिवार 10 जनवरी को करीब पांच बजे शाम घर से चली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक घंटे बाद उसका फोन आया कि वह कुछ देर में घर पहुंच जाएगी। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। तलाश करने पर जब उसका कोई पता नहीं चला तो सोमवार को थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी।
बुधवार सुबह लापता ममता का शव बालाजीपुरम के सामने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के किनारे लगी रेलिंग के बराबर में पड़ा मिला। मृतका के पूरे चेहरे पर टेप लपेट कर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के चेहरे से टेप को उतारा और फोटो वायरल करने के बाद शव को मोर्चरी भेजा।
इसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी। महिला की हत्या कर शव फेंकने की जानकारी पाकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मौका मुआयना कर पुलिस को दिशा निर्देश दिए। एसपी सिटी सत्य नारायण का कहना है कि महिला की चार बेटी हैं। हत्यारों को जल्द पकड़ा जाएगा।
पुलिस ने मंगलवार को की थी गुमशुदगी दर्ज
पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। महिला की तलाश की जा रही थी। महिला के परिजनों ने मंगलवार को उसके फोटो लाकर दिए थे।
फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए
गंगनहर कांवड पटरी मार्ग किनारे ममता का शव मिलने के बाद फोरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान किसी को भी शव के पास नहीं आने दिया गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। महिला की तलाश की जा रही थी। महिला के परिजनों ने मंगलवार को उसके फोटो लाकर दिए थे।
फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए
गंगनहर कांवड पटरी मार्ग किनारे ममता का शव मिलने के बाद फोरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान किसी को भी शव के पास नहीं आने दिया गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
ममता का शव मिलने के बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि महिला के फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ममता का शव मिलने के बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए। सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि महिला के फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। इस मामले में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
घरों में करती थी काम ममता
ममता की पुत्री सिमरन ने बताया कि उसकी मां घरों में काम करती थी। फिलहाल वह दो घरों में काम कर रही थी। शनिवार को वह काम की तलाश में गई थी तथा उसने घर फोन कर बुआड़ा मार्ग पर होना बताया था। उसकी मां ने फाइनेंस पर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये भी ले रखे थे। शनिवार को फाइनेंसर का ही फोन आया था। इसके बाद उसकी मां चली गई थी।
ममता की पुत्री सिमरन ने बताया कि उसकी मां घरों में काम करती थी। फिलहाल वह दो घरों में काम कर रही थी। शनिवार को वह काम की तलाश में गई थी तथा उसने घर फोन कर बुआड़ा मार्ग पर होना बताया था। उसकी मां ने फाइनेंस पर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये भी ले रखे थे। शनिवार को फाइनेंसर का ही फोन आया था। इसके बाद उसकी मां चली गई थी।
हत्यारे गंगनहर में डालना चाहते थे शव
पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि हत्यारे ममता के शव को गंगनहर में डालना चाहते थे, मगर जल्दबाजी में वह शव को किनारे पर डाल कर भाग निकले होंगे। मृतका के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि हत्यारे ममता के शव को गंगनहर में डालना चाहते थे, मगर जल्दबाजी में वह शव को किनारे पर डाल कर भाग निकले होंगे। मृतका के शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
