Muzaffarnagar: करंट लगने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम, मोहल्ले में शोक
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र में नहाते समय करंट लगने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है।
विस्तार
मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी में करंट लगने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है।
गर्म पानी करने के दौरान फैला करंट
जानकारी के अनुसार शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने वाले विनोद पाल की बड़ी बेटी 24 वर्षीय निधि नहाने के लिए गर्म पानी कर रही थी। उसने बाल्टी में पानी गर्म करने के लिए रॉड डाली थी। बाल्टी में छेद होने के कारण पानी बाहर फर्श पर फैल गया।
यह भी पढ़ें: SIR: मेरठ में 17.59 लाख मतदाताओं की वोट पक्की, अब भी 9.40 लाख पर संशय, ये रहे आंकड़े
छोटी बहन की भी गई जान
बताया गया कि जैसे ही निधि बाल्टी उठाने लगी, उसका पैर फर्श पर फैले पानी पर पड़ा, जिसमें करंट आ गया था। करंट लगते ही वह गिर पड़ी। उसे बचाने के लिए दौड़ी छोटी बहन 22 वर्षीय लक्ष्मी भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री
घटना की सूचना मिलते ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में शोक का माहौल बना हुआ है।