{"_id":"695eb1b657e58b2d8c0814c4","slug":"ronus-last-rites-were-performed-in-a-sad-atmosphere-family-members-mourned-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-162488-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: रोनू का गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार, परिजनोें में शोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: रोनू का गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार, परिजनोें में शोक
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
नगर के मोहल्ला किला में मृतक रोनू के घर पर मौजूद शोकाकुल परिजन फोटो संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। मेरठ के सरधना क्षेत्र में नगर के मोहल्ला किला निवासी रोहित उर्फ रोनू (28 )की हत्या कर शव जला दिया था। बुधवार शाम उसका शव घर लाया गया। शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शहर कोतवाली के मोहल्ला किला निवासी युवक मंगलवार को सरधना के गांव ज्वालागढ़ में रहने वाली अपनी मौसी मदनवती से मिलने गया था। वह टेंपों में बैठ कर जा रहा था। उसका चालक के साथ विवाद हो गया था। तब उसकी हत्या कर शव जला दिया था। यह पता चलने पर युवक की भाभी सलोनी व अन्य परिजन वहां पहुंचे थे।
परिजनों ने शाम के समय शव का गउशाला रोड पर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता था। परिवार में उसका बड़ा भाई बिंदर, मोनू उर्फ गुर्जर व बहन आरती व मां शांति है। घटना से परिजनों में शोक है।
Trending Videos
शहर कोतवाली के मोहल्ला किला निवासी युवक मंगलवार को सरधना के गांव ज्वालागढ़ में रहने वाली अपनी मौसी मदनवती से मिलने गया था। वह टेंपों में बैठ कर जा रहा था। उसका चालक के साथ विवाद हो गया था। तब उसकी हत्या कर शव जला दिया था। यह पता चलने पर युवक की भाभी सलोनी व अन्य परिजन वहां पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने शाम के समय शव का गउशाला रोड पर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक शादी समारोह में खाना बनाने का काम करता था। परिवार में उसका बड़ा भाई बिंदर, मोनू उर्फ गुर्जर व बहन आरती व मां शांति है। घटना से परिजनों में शोक है।