{"_id":"696008beae0c5b591b081207","slug":"memorandum-guide-line-mehboob-baliyan-co-fugana-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-162530-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: भाकियू तोमर ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: भाकियू तोमर ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। भाकियू (तोमर) के पदाधिकारियों ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा से मुलाकात की। ज्ञापन देकर कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तितावी थाने में टोल मैनेजर ने फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसएसपी को दिए ज्ञापन में कहा कि 21 दिसंबर को टोल प्लाजा जागाहेड़ी पर प्रस्तावित महा पंचायत को प्रशासन के साथ सफल वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया था। संगठन के कार्यकर्ताओं ने केवल 15 मिनट टोल प्लाजा पर रुककर सीओ फुगाना को ज्ञापन सौंपा था। इसके बावजूद तितावी थाने में तोड़फोड़, गाली-गलौज एवं संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। टोल पर ऐसा कुछ नही हुआ।
आरोप लगाया कि जागाहेड़ी टोल पर हाईवे पर गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। अन्य मांग भी रखी गई। इस दौरान महबूब बालियान , निखिल चौधरी, हसीर चौधरी, साउद हसन, भूरा व अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
एसएसपी को दिए ज्ञापन में कहा कि 21 दिसंबर को टोल प्लाजा जागाहेड़ी पर प्रस्तावित महा पंचायत को प्रशासन के साथ सफल वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया था। संगठन के कार्यकर्ताओं ने केवल 15 मिनट टोल प्लाजा पर रुककर सीओ फुगाना को ज्ञापन सौंपा था। इसके बावजूद तितावी थाने में तोड़फोड़, गाली-गलौज एवं संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। टोल पर ऐसा कुछ नही हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि जागाहेड़ी टोल पर हाईवे पर गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। अन्य मांग भी रखी गई। इस दौरान महबूब बालियान , निखिल चौधरी, हसीर चौधरी, साउद हसन, भूरा व अन्य लोग मौजूद रहे।