{"_id":"696007f3252deee6fc0c5fac","slug":"fire-department-sent-a-notice-of-rs-225-lakh-to-the-operators-of-nr-trading-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-162560-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: एनआर ट्रेडिंग के संचालकों को दमकल विभाग ने भेजा पौने दो लाख रुपये का नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: एनआर ट्रेडिंग के संचालकों को दमकल विभाग ने भेजा पौने दो लाख रुपये का नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। दमकल विभाग ने एनआर ट्रेडिंग के संचालकों पर पौने दो लाख रुपये से ज्यादा का बिल बना कर उन्हें नोटिस भेजकर रुपये जमा कराने को कहा है। आग लगने के कारण व सहित 13 बिंदुओं का भी संचालकों ने अभी तक दमकल विभाग को जवाब नही दिया है।
22 दिसंबर को चरथावल रोड पर एनआर ट्रेडिंग के वेस्ट मोबिल ऑयल के गोदाम में आग लगी थी। उस समय दमकल विभाग की टीम ने आठ टैंकरों की मदद से आग पर चार घंटे में काबू पाया था। गोदाम संचालकों ने दस लाख रुपये का नुकसान होना बताया था। आग को शॉर्ट सर्किट से लगना बताया था।
मुख्य दमकल विभाग अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि गोदाम के संचालक वहां पर बाहर से वेस्ट मोबिल ऑयल लाकर एकत्र करते थे। यह ऑयल ड्रमों में एकत्र किया गया था। आग लगने के दौरान कई ड्रम फटे थे। गोदाम संचालकों को 13 बिंदुओं वाला नोटिस भेजकर आग लगने व नुकसान सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।
अभी उन्होंने जानकारी नही दी है। विभाग का आग बुझाने में पौने दो लाख रुपये का खर्च आया था। यह रुपये जमा कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। यह रुपये विभाग के सरकारी खाते में जमा कराने होंगे।
Trending Videos
22 दिसंबर को चरथावल रोड पर एनआर ट्रेडिंग के वेस्ट मोबिल ऑयल के गोदाम में आग लगी थी। उस समय दमकल विभाग की टीम ने आठ टैंकरों की मदद से आग पर चार घंटे में काबू पाया था। गोदाम संचालकों ने दस लाख रुपये का नुकसान होना बताया था। आग को शॉर्ट सर्किट से लगना बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य दमकल विभाग अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि गोदाम के संचालक वहां पर बाहर से वेस्ट मोबिल ऑयल लाकर एकत्र करते थे। यह ऑयल ड्रमों में एकत्र किया गया था। आग लगने के दौरान कई ड्रम फटे थे। गोदाम संचालकों को 13 बिंदुओं वाला नोटिस भेजकर आग लगने व नुकसान सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।
अभी उन्होंने जानकारी नही दी है। विभाग का आग बुझाने में पौने दो लाख रुपये का खर्च आया था। यह रुपये जमा कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। यह रुपये विभाग के सरकारी खाते में जमा कराने होंगे।