{"_id":"58728a054f1c1b1529ba8479","slug":"negligence-in-treatment","type":"story","status":"publish","title_hn":"उपचार में लापरवाही पर मारपीट, सड़क पर ही पुलिस से धक्कामुक्की ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उपचार में लापरवाही पर मारपीट, सड़क पर ही पुलिस से धक्कामुक्की
अमर उजाला ब्यूरो/ मुजफ्फरनगर
Updated Mon, 09 Jan 2017 12:20 AM IST
विज्ञापन

पीड़ित लड़की।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए घायल युवती के परिजनों ने नर्सिंगहोम में हंगामा किया। स्टाफ और परिजनों के बीच हुई मारपीट तक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सेे लोगों ने की धक्का मुक्की की। पुलिस ने दो युवकों को मौके से हिरासत में लिया है।
शहर कोतवाली के आखलौर निवासी युवती ममता शनिवार शाम घर में मशीन पर चारा काट रही थी। इसी बीच उसका हाथ मशीन में आ जाने से वह घायल हो गई। परिजनों ने उसे शहर के बालाजी चौके स्थित नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। शनिवार शाम युवती के हाथ का चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया था। रविवार दोपहर तक युवती के हाथ से खून रिसना बंद नहीं हुआ। परिजनों का आरोप है कि आपरेशन के बाद शाम से चिकित्सक ने एक बार भी युवती को आकर नहीं देखा।
ाम करीब चार बजे तबियत सही नहीं होने के चलते परिजन युवती को दूसरे चिकित्सक के यहां ले जाने लगे तो नर्सिंगहोम के स्टाफ ने उनसे 25 हजार रुपयों की मांग की। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में रार हो गई। युवती को परिजनों ने टेंपों में बैठा लिया। स्टाफ और परिजनों में सड़क पर ही मारपीट हो गई। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिस से भी धक्मा मुक्की की। पुलिस नेे घायल युवती को टेंपो से उपचार के लिए भिजवाया और दोनों पक्षों के एक-एक युवक को हिरासत में लिया।

Trending Videos
शहर कोतवाली के आखलौर निवासी युवती ममता शनिवार शाम घर में मशीन पर चारा काट रही थी। इसी बीच उसका हाथ मशीन में आ जाने से वह घायल हो गई। परिजनों ने उसे शहर के बालाजी चौके स्थित नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। शनिवार शाम युवती के हाथ का चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया था। रविवार दोपहर तक युवती के हाथ से खून रिसना बंद नहीं हुआ। परिजनों का आरोप है कि आपरेशन के बाद शाम से चिकित्सक ने एक बार भी युवती को आकर नहीं देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ाम करीब चार बजे तबियत सही नहीं होने के चलते परिजन युवती को दूसरे चिकित्सक के यहां ले जाने लगे तो नर्सिंगहोम के स्टाफ ने उनसे 25 हजार रुपयों की मांग की। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में रार हो गई। युवती को परिजनों ने टेंपों में बैठा लिया। स्टाफ और परिजनों में सड़क पर ही मारपीट हो गई। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिस से भी धक्मा मुक्की की। पुलिस नेे घायल युवती को टेंपो से उपचार के लिए भिजवाया और दोनों पक्षों के एक-एक युवक को हिरासत में लिया।