ककरौली। स्वामी कल्याण देव पॉलिटेक्निक कॉलेज बेहड़ा सादात में खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। लंबी कूद में राज धीमान और भाला फेंक में संदीप चैंपियन रहे। 100 मीटर दौड़ में भी राज धीमान ने प्रथम स्थान पाया। वरुण द्वितीय तथा अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे।
विश्व दिव्यांगता दिवस पर मुजफ्फरनगर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स एवं पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने किया। महासचिव व कोच पुनीत पाल ने बताया कि तश्तरी फेंक में सूर्यवीर प्रथम, संदीप द्वितीय और आरिफ तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक में शिवकुमार ने दूसरा व सुंदर लाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रितिका पाल, वंशिका, रिया राजपूत, वैष्णवी, रोहित, प्रदीप, अजय सक्सेना, रवि सक्सेना और सावेज मलिक ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। संगठन के अध्यक्ष मास्टर ब्रजवीर सिंह, उपाध्यक्ष संदीप पाल, कोषाध्यक्ष किरणपाल, संयुक्त सचिव डॉ. दिनेश धीमान, अजीत कुमार, महताब सिंह, पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह मौजूद रहे।

बेहड़ा सादात स्थित स्वामी कल्याण देव पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में दौड़ते धावक। संवाद